आचार संहिता की सख्ती : स्कूटर सवार ले जा रहा था 7 लाख, पुलिस ने किए जब्त, प्रमुख चौराहों पर तैनात हुई एसएसटी, फिर 11 लाख जब्त, 35 टीमें लगातार करेंगी चेकिंग
विधानसभा चुनाव का आचार संहिता लगने के बाद स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम (एसएसटी) को हर विधानसभा में तैनात कर दिया है। टीमें वाहन चेकिंग कर रही है, दूसरे दिन भी करीब 11 लाख रुपए जब्त किए गए। प्रशासन ने एसएसटी व फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) बनाई है।
टीम प्रभारी अपर कलेक्टर गौरव बेनल के मुताबिक, 35 एसएसटी को हर विधानसभा के फिक्स पाइंट पर तैनात किया जा रहा है। विधानसभा की सीमा व प्रमुख चौराहों पर टीम पूरे समय तैनात रहेगी और संदिग्ध वाहनों को चेक किया जाएगा। शुक्रवार सुबह बापट चौराहे पर एसडीएम व एसीपी के नेतृत्व में तैनात हुई टीमों ने चेकिंग की। कुछ जगहों पर फिक्स पाइंट लगाए है और अन्य जगहों पर एक दो दिन में चेकिंग शुरू हो जाएगी।
अपर कलेक्टर के मुताबिक, केसरबाग रोड पर चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटर सवार को रोका तो उसके पास करीब 7 लाख रुपए मिले। रुपए के दस्तावेज नहीं दिखाने पर राशि को जब्त कर लिया गया।
डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक, शुक्रवार को गवालु चैकिंग नाके पर कार सवार भाविक के पास से लाख 1 हजार रुपए जब्त हुए। इसी स्थान पर गुरुवार को भी करीब 4 लाख रुपए जब्त हुए थे। गौरतलब है कि गुरुवार को सभी स्थानों से करीब 35 लाख रुपए जब्त हुए थे।
राशि की जांच के लिए कमेटी बनाई
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी ने चेकिंग में एफएसटी व एसएसटी द्वारा जब्त की जाने वाली नकद राशि व जेवरात की जांच और उन्हें मुख्त (रिलीज) करने के लिए अधिकारियों की कमेटी बना दी है। कमेटी यह जांच करेगी कि जब्त रुपए अथवा जेवरात किसी अभ्यर्थी, किसी राजनीतिक दल अथवा किसी निर्वाचन अभियान से जुड़ी है क्या? कमेटी में जिला पंचायत के सीइओ सिद्धार्थ जैन, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा प्रबंधन टी.एस. बघेल, जिला कोषालय अधिकारी मोनिका सोनी को रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः
यह है बल्ला-गल्ला और हल्ला वाली विधानसभा, इन दिनों खामोशी क्यों?
मालवा निमाड़ की इन सीटों ने बढ़ा दी थीं सभी की धड़कनें, जानिए अब क्या है माहौल
राजनीति का गढ़ है यह चौराहा, जापानी कप में चाय पिलाई तो नाम पड़ गया 'टोरी कॉर्नर'
MP Election 2023: इंदौर के चुनाव में खींचतान, इस दिन होगा बड़ा खेल