29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, निकली प्रभात फेरी

सुमठा में स्कूल के लिए जमीन देने वाले सुनेरसिंह पंवार ने अतिथि जगन्नाथ पंवार, अम्बाराम पंवार तीनों की मौजूदगी में, ध्वजारोहण किया गया।

3 min read
Google source verification
72nd freedom day news

72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, निकली प्रभात फेरी

देपालपुर .72वां स्वतंत्रता दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी भवनों पर भव्य विद्युत साजसज्जा की गई । नगर में मुख्य कार्यक्रम विजय स्तंभ चौक पर सुबह 9 बजे शुरू हुआ। सर्वप्रथम ध्वजारोहण विधायक मनोज पटेल ने किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने किया । इसी मंच से तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी अदिति गर्ग ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। न्यायालय परिसर में न्यायाधीश अजय पेंदाम, तहसील परिसर में अनुविभागीय अधिकारी अदिति गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉक्टर चन्द्रकला पंचोली, पूर्व बीएमओ डॉक्टर एमजी दिंडोरकर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य वन्दना श्रीवास्तव, शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-1 में प्रधानपाठक विनोद वर्मा, कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य राजेश सिंह, थाना परिसर में एसडीओपी आरके राय, सहोदय कॉन्वेंट विद्यालय में संचालक विनोद त्यागी एवं विजयंत शर्मा, मालवा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालक रामनारायण पांचाल, रॉयल एकेडमी में संचालक मतीन फारूकी, जेएस पब्लिक स्कूल में हाजी अजीज भाई, सरस्वती शिक्षण संस्थान में संचालक अरविंद तिवारी, मां शारदा ज्ञान मंदिर में संचालक गजेंद्र जोशी, शुभारंभ एकेडमी में संचालक अजय राजपूत, एंजेल विद्यालय में संचालक शैलेश यादव, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में संचालक प्रवीण जैन एवं अनिल तिवारी, ज्ञान सागर पब्लिक हाइ सेकेंडरी स्कूल बिरगोदा में संचालक निर्भयसिंह सोलंकी, वल्र्ड एकेडमी सुमठा में स्कूल के लिए जमीन देने वाले सुनेरसिंह पंवार ने अतिथि जगन्नाथ पंवार, अम्बाराम पंवार तीनों की मौजूदगी में, गोविंद गुरुकुल विद्यालय में संचालक अशोक बडग़ुर्जर, एबीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी श्रवण शर्मा सहित कई सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य कार्यक्रम में जिम्मेदारी नगर परिषद के कर्मचारी ने संभाली। संचालन शिक्षक अनिल सोलंकी ने किया ।
इस अवसर पर देपालपुर के अधीन आने वाली पंचायतों में जनपद सीईओ केके खेड़े व जनपद अध्यक्ष प्रेमलता डाबी, ग्राम पंचायत चांदन खेड़ी में सरपंच अशोक, अत्याना में मन्नूबाई निर्भय सिंह, मेंढकवास में चंदरसिंह, रुद्राख्या में पदमसिंह आंजना, करजोदा में कैलाश चौहान, कटकोदा में संतोष बाई, जलोदिया पार में श्रीमती गंगाबाई, अटाहेड़ा में बुद्धिचंद पटेल, बानिया खेड़ी में उर्मिला बाई, नांद्रा में कल्याण सिंह तंवर, बनेडिय़ा में धर्मराज पटेल, भिड़ाता में लक्ष्मीबाई, लिंबोदापार में मोहनसिंह गुज्जर, गंगाजलखेड़ी में निर्भयसिंह व मांगू सिंह राजपूत, सुमठा में श्रीमती दर्याव बाई, अहीरखेड़ी में कैलाश सिनम, उषापुरा में जुगल किशोर, आगरा में संतोष बाई, मुरखेड़ा में शेषनारायण, तकीपुरा में राजेश बड़वाया, खजराया में सुनीता पटेल, बेगंदा में श्रीमती देवकन्या बाई, आरोदाकोट में मेहराज बी, चांदेर में महेंद्र पटेल, खड़ी में गोकुल पटेल, चटवाड़ा में प्रेमसिंह गोयल, आकासौदा में सुनीता यादव, सिकन्दरी में बहादुरसिंह सोलंकी, नेवरी में बाबूलाल गेहलोत, शिवगढ़ में पप्पू मनसूर, दौलताबाद में गीता बाई, रंगवासा में चंद्रकांता, गोहान में अनीता बाई, बोरिया मे संतोष बाई, झलारिया में राजेश भागीरथ यादव, बीजेपुर में सुनीता बनेसिंह, माचल में पुरुषोत्तम लीलाधर, काली बिल्लौद में नर्मदा गणेश, चिराखान में इंदर सिंह ठेकेदार, ग्लोण्डा में कलाबाई बद्रीलाल, जलालपुरा में सुमित्रा बाई, छगन माली, देवराखेड़ी में लक्ष्मी रमेश, पाड़लिया में माणक पिता सत्यनारायण, हरनासा में सीताराम डाबी तथा हसनाबाद में अफरोज बी नफीस अली ने भी ध्वजारोहण किया।
-------------
हजारों दर्शनार्थी पहुंचे पंचमुखी नाग प्रतिमा के दर्शनार्थ
नागतलाई पर लगा नाग पंचमी का मेला विशाल मेला
सांवेर. नाग पंचमी के अवसर पर समीपस्थ ग्राम नागपुर की नागतलाई पर स्थित प्राचीनतम पंचमुखी नाग प्रतिमा के दर्शन पूजन हेतु बुधवार को बड़ी संख्या में दर्शनार्थी महिला-पुरुष और बच्चे पहुंचे। सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया था मगर शाम को जोरदार बारिश शुरू हो जाने से भीड़ पर विराम-सा लग गया और व्यवस्था में व्यवधान हुआ।
तहसील मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर अजनोद मार्ग पर नाग तलाई पर स्थित 870 वर्ष प्राचीन पंचमुखी नाग की पाषाण प्रतिमा के दर्शन हेतु बुधवार को सुबह से ही आसपास के गांवों और सांवेर नगर के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। सन् 1148 में स्थापित की गई। इस प्रतिमा के दर्शन का नाग पंचमी के दिन विशेष महत्व होने के साथ ही लोगों की मन्नते भी पूरी होने की मान्यताओं के कारण इस दिन दूर के शहरों और गांवों से भी बड़ी तादाद में दर्शनार्थी यहां आते हैं। बुधवार को भी दर्जनों लोगों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मान उतारने के लिए बच्चों का तुलादान कर प्रसाद चढ़ाकर वितरण किया।
उधर, नागपुर गांव के निवासी जनपद उपाध्यक्ष पवन पटेल, सरपंच तोलाराम परमार, पूर्व सरपंच प्रवीण पटेल, मुरारीलाल पटेल, सुनील पटेल, पंचायत सचिव विक्रम सोलंकी सहित गांव के शेषनाग ग्रुप के युवा और नागपुरवासी दर्शनार्थियों और मंदिर की सेवा के कार्य में सुबह से देर शाम तक जुटे रहे।
चित्र सांवेर के नागपुर में नाग तलाई पर स्थित नाग प्रतिमा के दर्शन करते श्रद्धालु और मन्दिर के बाहर लगी कतारें