18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ में आनेवाले करोड़ों लोगों के लिए बनेगा 75 फीट ऊंचा फ्लाईओवर

डबल डेकर फ्लाईओवर के कांट्रेक्टर की खोज पूरी, फ्लाईओवर करीब 75 फीट ऊंचाई पर बनेगा, इंदौर-उज्जैन रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर की नींव जल्द रखी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
flyover_indore2.png

इंदौर-उज्जैन रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर

इंदौर. सन 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ यानि कुंभ का आयोजन होगा। इसके लिए प्रदेशभर में व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। सिंहस्थ की तैयारियों के अंतर्गत इंदौर-उज्जैन रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है। समय को देखते हुए इस फ्लाईओवर की नींव जल्द ही रखी जाएगी। खास बात यह है कि फ्लाईओवर करीब 75 फीट ऊंचाई पर बनेगा। फ्लाईओवर की लंबाई 1.5 किमी की रहेगी।

आइडीए ने पहले चरण में पांच फ्लाईओवर और एक डबल डेकर फ्लाईओवर पर काम शुरू किया है। खजराना, भंवरकुआं, फूटीकोठी व लवकुश चौराहे पर निर्माण शुरू हो गया है। महू नाके की डीपीआर तैयार हो रही है।

इंदौर-उज्जैन रोड के लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज के लिए दूसरी बार टेंडर बुलाए गए थे। लवकुश चौराहे पर बनने वाले इस ब्रिज की एक भुजा बाणगंगा तो दूसरी अरबिंदो की ओर रहेगी। फ्लाईओवर के लिए दूसरी बार में एस्टिमेटेड कास्ट से रीजनेबल डिफरेंस 6 प्रतिशत ज्यादा पर टेंडर मिला है। आइडीए की कास्ट 139 करोड़ है, अहमदाबाद की कंपनी ने 147 करोड़ की राशि कोड की है। अब टेंडर की तकनीकी और फाइनेंशियल डिटेल बोर्ड के सामने रखी जाएगी।

आयरन स्ट्रक्चर की डिजाइन के कारण राशि का अंतर— विशेषज्ञों का कहना है कि टेंडर में अंतर डिजाइन में तकनीकी स्पेसिफिकेशन के कारण आ रहा है। ब्रिज की हाइट अधिक है। सेंटर स्पान भी बड़ा है। स्पान की डिजाइन बोस्टिंग आर्च जैसी होगी। ऐसे में पीयर्स और आयरन स्ट्रक्चर की डिजाइन के कारण राशि का अंतर आता है। यह ज्यादा भी हो सकता है। इसका परीक्षण कर ही निविदा को मंजूरी दी जानी चाहिए।

एक नजर
2028 में आयोजित होगा सिंहस्थ
सिंहस्थ में 14 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद
इंदौर से उज्जैन जाने में सुविधा के लिए बनेगा फ्लाईओवर