
80 feet road
Mp news: एमपी के इंदौर शहर में मधुमिलन चौराहे से छावनी होकर जगन्नाथ धर्मशाला के बीच मास्टर प्लान की 80 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए सेंटर लाइन डाल दी गई है। इसे लेकर नगर निगम और व्यापारियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है। व्यापारी चाहते हैं कि 60 फीट चौड़ी सड़क बने, ताकि उनका व्यापार बच जाए। विधायक से बात करने के बाद अब वे मंत्री और महापौर से मिलेंगे।
इंदौर के पुराने मार्गों में से एक छावनी भी है, जिसके संकरे होने से दिनभर ट्रैफिक जाम होता है। मास्टर प्लान में यह सड़क 80 फीट चौड़ी है। इसके निर्माण के लिए निगम ने टेंडर जारी कर सेंटर लाइन डाल दी है। अब दोनों तरफ सड़क 40-40 फीट चौड़ी करने के लिए निशान लगाए जाने हैं।
शुरुआती तौर पर 190 बाधक सामने आए हैं। इससे अधिकांश निर्माण टूट जाएंगे। रविवार को विधायक गोलू शुक्ला को बुलाकर व्यापारी व रहवासियों ने कैप्टन मुश्ताक अली गार्डन में बैठक की। पार्षद पंखुड़ी डोसी, मृदुल अग्रवाल और एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा भी मौजूद थे।
व्यापारियों का कहना था कि सड़क की चौड़ाई 60 फीट रखी जाए, ताकि हमारा रोजगार बच जाए। शुक्ला का कहना था कि मास्टर प्लान की सड़क होने से हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन मैं आपके साथ हूं। हमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पास चलना पड़ेगा।
ट्रैफिक सुधार के लिए निगम ने पहले भी जिला प्रशासन की मदद से छावनी की सड़क बनाने का प्रयास किया था। तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर मथुरावाला स्वीट्स सहित आसपास की बिल्डिंग तोड़ी गई थी। कुछ लोग हाई कोर्ट से स्टे ले आए थे, जिसके खत्म होने की जानकारी आई है। उस दौरान छावनी चौराहे का बॉटल नेक खत्म किया गया था।
Published on:
24 Mar 2025 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
