17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बेटों को दी करोड़ों की संपत्ति, आज मांग कर खाने को मजबूर, छत से पतरे भी ले गए बेटे

पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित जनसुनवाई में मानपुर से 90 वर्षीय परसराम पिता सुखराम तम्बोली शिकायत करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 10, 2019

indore

दो बेटों को दी करोड़ों की संपत्ति, आज मांग कर खाने को मजबूर, छत से पतरे भी ले गए बेटे

इंदौर. 90 साल के बुजुर्ग अपनी तीन वृद्ध बेटियों को साथ लेकर मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे। नम आंखों से अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा, दो बेटों को करोड़ों की जायदाद सौंप दी लेकिन आज मांगकर खाना पड़ रहा है। अब पुलिस ही कुछ मदद करे। पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित जनसुनवाई में मानपुर से 90 वर्षीय परसराम पिता सुखराम तम्बोली शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ तीन बेटी भागवंतीबाई, रतन और कौशल्या भी आई थीं। बुजुर्ग कुर्सी पर सही से बैठ भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के समक्ष शिकायत की।

must read : MP BUDGET : सरकार पेट्रोल-डीजल पर घटाए टैक्स, लोगों को नई पहल की है अपेक्षा

बेटियों की मदद से उन्होंने बताया कि अपनी करोड़ों की संपत्ति वे दो बेटों में बांट चुके हैं। पत्नी का देहांत हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे उनके पालन-पोषण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात यह हो चुके हैं कि वे अब अपने पुराने मकान में रहने के लिए मजबूर हैं।

भरी बरसात में छत से पतरे निकाल ले गए बेटे

बुजुर्ग परसराम ने पुलिस को बताया कि भरी बरसात में तीन-चार दिन लगातार पानी गिरने के दौरान बेटे ने मकान के पतरे निकाल दिए, जिससे उनके बिस्तर व गादी गीले हो गए। वे बड़े लडक़े के पास मदद मांगने पहुंचे। वहां से उन्हें पुराने मकान में जाने की बात कही। वे वहां से गीले कपड़ों में वापस आए। फिर पड़ोसी की मदद से सो गए। इसके बाद उन्होंने इंदौर में रहने वाली लडक़ी को फोन किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका हाथ टूटा है। इस उम्र में बेटे उन्हें अपने पास नहीं रख रहे। पहले काम कर लेता था। अब आश्रम जाने के लिए भी तैयार हूं।

must read : नूडल्स में निकला कीड़ा, ZOMATO पर ठोंका 20 हजार रुपए का हर्जाना

बेटों को समझाइश देने के आदेश

एसएसपी मिश्र का कहना है कि बुजुर्ग ने दोनों बेटों के खिलाफ जमीन व मकान पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत की है। उन्हें वृद्ध संरक्षण अधिनियम के तहत मुआवजा मिलना तय हुआ है। आदेश का पालन नहीं होने की बात सामने आई है। मामले में थाना प्रभारी मानपुर को निर्देश देकर दोनों बेटों को समझाइश देने की बात कही है। जरूरत पडऩे पर उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।