
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने 93 लाख रुपए की जमीन को 15 लाख रुपए में बेच दी। उसे इस तरह से संस्था की जमीन बेचने का अधिकार नहीं था। इसी के चलते उसकी शिकायत हुई और अब सहकारिता विभाग की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
जीएस परिहार (50) सहायक आयुक्त एवं प्रशासक विकास अपार्टमेंट को-ऑपरेटिव हाउसिंह सोसायटी लिमि. की शिकायत पर राजेश निवासी उषा नगर एक्स. विकास निवासी एमजी रोड, धर्मेंद्र निवासी एमजी रोड के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने अवैध लाभ कमाने के लिए संस्था विकास अपार्टमेंट को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को हानि पहुंचाई है। जिस जमीन की कीमत 93 लाख रुपए है, उसे 15 लाख रुपए में बेच दी। टीआइ संतोष दुधी ने बताया कि आरोपी ने संस्था का पदाधिकारी रहते हुए ठगी की है। कलेक्टर गाइड लाइन से भी सस्ते में जमीन बेच दी।
नौकरी के नाम पर ठगे-
तिलक नगर में एक युवती को आरोपी ने ठग लिया। शिवानी सोलंकी निवासी स्वर्ण वाटिका तिलक नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी जॉब के लिए कई वेबसाइट पर अपना रिज्युम डाला था । मेरे मोबाइल पर कॉल आया। बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे बताया कि आपका कंपनी में इंटरव्यू के लिए आपका चयन हुआ है। आपको कंपनी की साइट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना पड़ेगा। इस पर तरह से आरोपी ने औपचारिकताएं रूरी करने के नाम पर खाते से 63 हजार रुपए 600 रुपए भी ले लिए।
नकली रजिस्ट्री बना ठगी
जूनी इंदौर पुलिस ने भी ठगी का केस दर्ज किया है। जुलेख शाकिर (52) निवासी दौलतगंज की शिकायत पर हकीमउद्दीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने दस्तावेजों से कूटरचना कर मकान की नकली रजिस्ट्री बना ली।
दस्तावेजों में हेरफेर पर किया लोन
विजय नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। परिणय पिता रामप्रसाद बिल्लौरे निवासी नादिया नगर की शिकायत पर चेतन निवासी नेहरू नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी चेतन ने फरियादी के दस्तावेजों में हेरफेर करके एक मंहगा मोबाइल फाइनेंस करवा लिया। इस तरह से आरोपी ने करीब 81 हजार की चपत उन्हें लगा दी।
Published on:
10 May 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
