
फोटो सोर्स: पत्रिका
MP News:एमपी के इंदौर शहर में 412 करोड़ की लागत से आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जिसके पहले चरण का काम शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने विधिवत पूजा की। उनका कहना है कि सिंहस्थ से पहले बेसमेंट सहित दो मंजिल का काम हो जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। बीते दिन रेलवे अफसर और ठेकेदार कंपनी की मौजूदगी में सांसद शंकर लालवानी ने नए स्टेशन निर्माण के काम का भूमिपूजन किया। जी प्लस 7 स्टेशन बनाया जाएगा जो पूरी तरह से वातानुकूलित होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए 18 एक्सीलेटर व 26 लिफ्ट रहेगी। पहले चरण का काम पार्सल ऑफिस से टिकट खिड़की के बीच होगा। लालवानी ने बताया, नए स्टेशन का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कर चुके हैं। ड्रॉइंग व डिजाइन में बदलाव और एनओसी में देरी से काम लेट शुरू हुआ। ठेकेदार कंपनी व अफसरों से चर्चा की गई है और प्रयास रहेगा कि सिंहस्थ से पहले बेसमेंट में पार्किंग, जी प्लस 2 का काम हो जाए। 3 चरण में काम होगा।
लालवानी का कहना है, रेलवे अधिकारी व ठेकेदार को स्पष्ट कर दिया है कि नए स्टेशन का काम भी चले तो दूसरी तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो जिसका ध्यान देना होगा। एंट्री गेट बंद करने से पहले वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा। कहां से प्रवेश होगा और टिकट कहां मिलेंगे ये सारी जानकारी यात्रियों को दी जाएगी।
Published on:
16 Jul 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
