15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तेजी से बढ़ रहा ‘कोरोना’, सप्ताह में 3 दिन से अधिक स्कूल नहीं जाएगा कोई भी बच्चा

कोरोना के खतरे के बीच 50% क्षमता से खुले स्कूल.....

less than 1 minute read
Google source verification
government-moves-to-start-schools-soon-in-the-state.jpg

corona virus

इंदौर। कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने की आशंका के चलते सोमवार से प्रदेशभर के सभी स्कूलों को फिर 50 फीसदी क्षमता से खोलने की व्यवस्था लागू हो गई है। पिछले सात दिन से अचानक संक्रमण दर बढ़ने पर सुरक्षा के लिए लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। सोमवार से अधिकांश स्कूलों में नई व्यवस्था लागू कर दी गई, लेकिन कुछ छोटे स्कूलों को आदेश की जानकारी नहीं होने से वहां पूरी क्षमता से ही विद्यार्थी पहुंचे।

कुछ स्कूलों में सोमवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई, इसके चलते भी उपस्थिति अधिक थी। हालांकि मंगलवार से सभी शासकीय, निजी और सीबीएसई स्कूल 50 फीसदी क्षमता से ही चले। एक छात्र को सप्ताह में तीन दिन से अधिक स्कूल नहीं जाना होगा। ऑनलाइन कक्षाएं नियमित होंगी। छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए परिजन की सहमति अनिवार्य कर दी गई है। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को कोविड सुरक्षा से जुड़ी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश सोमवार को जारी कर दिए हैं।

पांच पॉजिटिव सामने आए 15 दिन में मिले 70 संक्रमित

शहर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सेंपलिंग भी बढ़ा दी है। सोमवार को शहर में पांच और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ बीते 15 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 70 हो चुकी है। बता दें कि शुक्रवार को 12, शनिवार को 10 और रविवार को 1 कोविड पॉजिटिव मिले थे। राहत भरी बात यह है कि सोमवार को 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अभी 42 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।