
MP teacher
इंदौर। छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक ही मान्यता लेने में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। 5 स्कूलों में मान्यता लेने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया है। मान्यता आवेदन में एक ही शिक्षक को पांचों स्कूलों में पदस्थ होना बताया गया जो संभव नहीं है। पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी को संजय मिश्रा ने शिकायत की थी साथ में आरटीआई में निकाले दस्तावेज भी सौंपे थे। विभाग ने प्राथमिक तौर पर शिकायत को सही माना है। पुलिस को एफआइआर के लिए पत्र लिखा है हालांकि अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
मंगलेश कुमार व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआइआर के लिए पत्र लिखा है।
तो मान्यता होगी निरस्त
संजय मिश्रा की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बाणगंगा थाना को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र के साथ शिक्षा विभाग ने पुलिस को प्रमाण भी सौंपे हैं। अगर पुलिस एफआइआर दर्ज करती है तो स्कूलों की मान्यता भी निरस्त भी हो सकती है।
नियमानुसार चला रहे स्कूल, कार्रवाई गलत
अरुण खरात, गोपाल सोनी और विजय शेखावत एमपी बोर्ड निजी स्कूल एसोसिएशन के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी हैं। तीनों ने शिकायत और कार्रवाई को गलत बताया है। संचालकों ने बताया कि स्कूलों का नियमानुसार संचालन किया जा रहा है।
15 से अधिक है ऐसे शिक्षकों की संख्या
संजय मिश्रा की शिकायत में कहा गया था कि शीतल नगर के इंदौर कॉन्वेंट स्कूल संचालक अरुण खरात ने मान्यता आवेदन में शिक्षकों की जो सूची दी है वह अन्य स्कूलों में भी है। वहीं बाणेश्वर कुंड की जमीन को स्कूल के उपयोग की दर्शाया गया है। इसमें पार्षद का अनुमति पत्र भी लगाया है। जबकि पार्षद को इसका अधिकार नहीं है। 2020 में जब स्कूल बंद थे तब बच्चों का डॉक्टर से मेडिकल कराया गया इस पर भी सवाल उठाए गए हैं। एक्सीलेंट एकेडमी अंबिकापुरी जिसके संचालक गोपाल सोनी है।
वहीं द मद्रास ऑक्सफोर्ड, द राजस्थान गर्ल्स स्कूल और हुकुमकंवर किड्स वर्ल्ड जिसके संचालक विजय शेखावत व अन्य हैं। सोनी, खरात और शेखावत के सभी स्कूलों के टीचर एक-दूसरे स्कूलों में भी पदस्थ हैं। 15 से अधिक ऐसे शिक्षक हैं जो अलग अलग स्कूलों में पदस्थ दिखाए गए हैं। शिकायत के साथ 108 पेज के आरटीआइ में मिले दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।
Published on:
11 Oct 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
