
इंदौर. नाबालिग से छेडछाड़ का आरोपी वारदात के चार महीने बाद जमानत पर छूटा और 8 महीने बाद नाबालिग को फिर धमकाया। इंस्टाग्राम पर धमकी दी, 25 हजार दे नहीं तो एसिड फेंक दूंगा। डरकर नाबालिग ने घर में चोरी की और आरोपी को राशि दी।
नाबालिग के पिता को चोरी का पता चला तोउन्होंने फिर आरोपी अजय साहू के खिलाफ धमकाने, वसूली और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कराया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी ने बताया कि 14 साल की पीड़िता ने नवम्बर 2020 में अजय साहू के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मार्च 2021 को वह जमानत पर छूटा और चार महीने तक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर ढूंढ़ा। 27 जुलाई को उसने इंस्टाग्राम पर धमकाया और 25 हजार रुपये मांगे साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो एसिड फैकने की धमकी दी। आरोपी ने नाबालिग से कहा कि उसकी वजह से ही जेल जाना पड़ा था। धमकी से डरकर नाबालिग ने घर से रखे 25 हजार रुपये चुराकर चुपचाप अजय को दे दिए।
कुछ दिनों बाद पिता को जब घर में रखे रुपये कम मिले तो नाबालिग घबरा गई और उसने पिता को बता दिया कि वह रुपये अजय को दे आई है। इसके बाद नाबालिग के पिता ने थाने में आवेदन दिया और आरोपी पर एक और मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
11 Aug 2021 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
