2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ के बाद धमकी 25 हजार दे नहीं तो चेहरे पर एसिड फेंक दूंगा

जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने नाबालिग को धमकाया, रुपये देने घर में करना पड़ी चोरी

less than 1 minute read
Google source verification
miner_girl_black_maling.jpg

इंदौर. नाबालिग से छेडछाड़ का आरोपी वारदात के चार महीने बाद जमानत पर छूटा और 8 महीने बाद नाबालिग को फिर धमकाया। इंस्टाग्राम पर धमकी दी, 25 हजार दे नहीं तो एसिड फेंक दूंगा। डरकर नाबालिग ने घर में चोरी की और आरोपी को राशि दी।

Must See: नाबालिग को बंधक बनाया, स्कूल ले जाकर बलात्कार

नाबालिग के पिता को चोरी का पता चला तोउन्होंने फिर आरोपी अजय साहू के खिलाफ धमकाने, वसूली और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कराया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी ने बताया कि 14 साल की पीड़िता ने नवम्बर 2020 में अजय साहू के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Must See: ईटीपी घोटालाः दिसंबर 2012 में ही बना था डमी पोर्टल, करोड़ों की रेत चोरी उजागर

मार्च 2021 को वह जमानत पर छूटा और चार महीने तक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर ढूंढ़ा। 27 जुलाई को उसने इंस्टाग्राम पर धमकाया और 25 हजार रुपये मांगे साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो एसिड फैकने की धमकी दी। आरोपी ने नाबालिग से कहा कि उसकी वजह से ही जेल जाना पड़ा था। धमकी से डरकर नाबालिग ने घर से रखे 25 हजार रुपये चुराकर चुपचाप अजय को दे दिए।

Must See: प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल शुरू आमजन परेशान

कुछ दिनों बाद पिता को जब घर में रखे रुपये कम मिले तो नाबालिग घबरा गई और उसने पिता को बता दिया कि वह रुपये अजय को दे आई है। इसके बाद नाबालिग के पिता ने थाने में आवेदन दिया और आरोपी पर एक और मामला दर्ज किया गया है।

Must See: रेत माफिया ने भी बनाया खनिज पोर्टल फर्जी ट्रांजिट पास से रेत कारोबार