आचार्य वर्धमान सागर का ससंघ मंगल प्रवेश, आरती उतारकर की आगवानी
कई स्थानों पर महिलाओं ने मंगल कलश एवं पादपक्षालन तथा आरती उतारकर आगवानी की।

इंदौर. दिगंबर जैन पोरवाड़ समाज द्वारा आचार्य वर्धमान सागर महाराज का बापट चौराहा से पंचबालयति मंदिर के लिए ससंघ मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर महिलाओं ने मंगल कलश एवं पादपक्षालन तथा आरती उतारकर आगवानी की।
इस दौरान अखिल भारतीय प्रज्ञश्री संघ के डीके जैन, पोरवाड समाज के सुदर्शन जटाले सहित कई समाजजन मौजूद थे। विजय नगर चौराहे पर आचार्य वद्र्धमान सागर महाराज और आचार्य उदारसागर महाराज का महामिलन हुआ। आचार्य उदार सागर महाराज ने आचार्य वर्धमान सागर महाराज की चरणवंदना कर अगवानी की। इस दौरान आयोजित शोभायात्रा में दिगंबर जैन सुखलिया, गौरी नगर, परदेशीपुरा, क्लर्क कालोनी, मालवा मिल, पाटनीपुरा, स्कीम नंबर 78, विजय नगर आदि जिनालयों के समाजजन सम्मिलित हुए।
पंचबालयति मंदिर पर जिनेश भैया एवं सुरेश भैयाजी ने पाद प्रक्षालन किया। 25 जून को प्रात: 7 बजे बंगाली चौराहा पर आचार्य की भव्य आगवानी की जाएगी। उदय नगर में मुनि प्रणाम सागर महाराज एवं तिलक नगर में आर्यिका आदर्शमति माता ससंघ का मिलन होगा। शोभायात्रा गोयल नगर, तिलक नगर, बख्तावरराम नगर होते हुए सन्मति स्कूल नवलखा पर समाप्त होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज