भारतीय सेना द्वारा बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को आतंकी कैम्पों में चलाए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद जहां एक ओर भारत में सेना की वाह-वाही हो रही है, वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है। रक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय सेना द्वारा उठाया गया यह कदम बिलकुल सटिक हैं और सही है। कुछ विशेषज्ञ इस ऑपरेशन पर अपनी राय देते हुए कह रहे हैं कि इस तरह के ऑपरेशन बहुत पहले ही चलाए जाने थे।