
इंदौर. इंदौर में एक बैंककर्मी ने पत्नी के साथ मिलकर सुसाइड कर लिया। दोनों की शादी को महज सात महीनों का ही वक्त गुजरा था। घटना शहर की ग्रीन व्यू कॉलोनी के आयुष्मान अपार्टमेंट की है। मंगलवार की शाम पति-पत्नी तड़पते हुए अपने फ्लैट से बाहर निकले थे। अस्पताल ले जाते वक्त पति की रास्ते में ही मौत हो गई थी जबकि बुधवार की सुबह इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।
शादी के 7 महीने बाद सुसाइड
पति-पत्नी के सुसाइड करने की ये घटना ग्रीन व्यू कॉलोनी के आयुष्मान अपार्टमेंट की है। यहां फ्लैट नंबर 301 में रहने वाले मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी अंजली गुप्ता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की शादी इसी साल अप्रैल के महीने में हुई थी। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है जिंदगी में बहुत उलझन है। अब जीना नहीं चाहते, स्वेच्छा से जान दे रहे हैं। सुसाइड नोट में अंजलि ने ये भी लिखा है कि उसे दुल्हन की तरह तैयार किया जाए और फिर उसका अंतिम संस्कार किया जाए। मोनू कोटेक महिंद्रा बैंक में खाते खुलवाने का काम करता था। उसके घर से बैंक का कार्ड भी मिला है।
मोनू के परिवार के मुताबिक एक दिन पहले वह घर पर अंजलि को लेकर सबसे मिलने आया था। आखिरी बार तभी उसी से बात हुई थी। आत्महत्या के पीछे की वजह कर्ज बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल और सुसाइड नोट जब्त किया है और मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा- ड्रग्स माफियाओं को नेस्तनाबूद कर दो
Published on:
08 Dec 2021 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
