
इंदौर. इंदौर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां 4 मासूम बेटियों की जिम्मेदारी संभालने वाली मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मां बच्चों के साथ रात में घर में सोई हुई थी और सोते सोते ही उसका स्वर्गवास हो गया। महिला के पति की चार पहले ही मौत हो चुकी है और अब मां की मौत होने से चार मासूम बेटियों के सिर से मां का आंचल भी छिन गया है और उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सोते-सोते हो गया स्वर्गवास
घटना शहर के द्वारकापुरी इलाके की है जहां रहने वाली 27 साल की आरती नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरती के पति सच्चिदानंद का चार साल पहले ही बीमारी के चलते निधन हो गया था और पति की मौत के बाद से आरती ही अपनी चार मासूम बेटियों की देखभाल कर रही थी। बताया जा रहा है कि रात में आरती बेटियों के साथ सोई थी और सुबह जब 10 साल की बड़ी बेटी ने उसे जगाया तो वो नहीं उठी जिसके बाद बेटी भागते हुए मामा के पास पहुंची और मां के न उठने के बारे में बताया। मामा व अन्य परिजन आरती को लेकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तबीयत खराब होने की बात आई सामने
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की तो पता चला कि आरती की तबीयत खराब रहती थी। उसे मिर्गी के झटके भी आते थे। आरती की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है आरती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। पति की मौत के बाद से आरती मायके में ही अपने बच्चों के साथ रह रही थी।
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया
Published on:
30 Mar 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
