scriptafter husband Death woman survive 4 daughters now death | पति की मौत के बाद 4 बेटियों को पाल रही 27 साल की मां का सोते-सोते स्वर्गवास | Patrika News

पति की मौत के बाद 4 बेटियों को पाल रही 27 साल की मां का सोते-सोते स्वर्गवास

locationइंदौरPublished: Mar 30, 2023 03:45:20 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

4 साल पहले ही महिला के पति की हो चुकी थी मौत..अब 4 मासूम बेटियों के सिर से उठा मां का भी साया

indore.jpg

इंदौर. इंदौर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां 4 मासूम बेटियों की जिम्मेदारी संभालने वाली मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मां बच्चों के साथ रात में घर में सोई हुई थी और सोते सोते ही उसका स्वर्गवास हो गया। महिला के पति की चार पहले ही मौत हो चुकी है और अब मां की मौत होने से चार मासूम बेटियों के सिर से मां का आंचल भी छिन गया है और उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.