थोक कामकाज में बुधवार को देशी तुवर दाल 91 रुपए व आयातित तुवर दाल 60 रुपए किलो बिक गई। व्यापारी ये कीमतें जल्द ही क्रमश: 75 व 50 रुपए प्रति किलो पर आने का अनुमान जता रहे हैं। थोक में आई गिरावट से खेरची में भी तुवर दाल 98 से 100 रुपए किलो बिकने लगी है। थोक विक्रेता दयालदास गंगवानी ने कहा, बंपर फसल व अधिक आयात से कीमतें घट रही हैं। वहीं म.प्र. दाल उद्योग महासंघ के अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल ने कहा कि दालों की गिरती कीमतों से उपभोक्ता को राहत मिलने के साथ ही मांग बढऩे से दाल उद्योग को भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
नोट बैन के एक माह बाद सेना का 'सीक्रेट' मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद1.12 लाख टन से ज्यादा खरीदीदेश में दलहन के बफर स्टॉक के लिए किसानों से दलहन खरीद कार्यक्रम के तहत सरकारी एजेंसी नेफेड ने अब तक देशभर के किसानों से 1.12 लाख टन से ज्यादा दलहन की खरीद कर ली है। नेफेड के मुताबिक 13 दिसंबर तक देश से 76843.29 टन मूंग, जबकि 36118.92 टन उड़द की खरीद हुई है। इसके अलावा तेलंगाना से 258.55 टन तुवर की खरीद भी हो चुकी है।
केंद्र सरकार इस साल 20 लाख टन दलहन का स्टॉक तैयार करने जा रही है जिसके लिए 10 लाख टन दलहन की खरीद किसानों से होनी है और बाकी 10 लाख टन का आयात किया जाएगा।