23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद घटी दालों की कीमत, आम लोगों को मिली राहत

म.प्र. दाल उद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि दालों की गिरती कीमतों से उपभोक्ता को राहत मिलने के साथ ही मांग बढऩे से दाल उद्योग को भी लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Dec 15, 2016

toor dal

toor dal


विशाल माते @ इंदौर.
अक्टूबर 2015 में 200 रुपए प्रति किलो बिक कर आम आदमी की पहुंच से बाहर हुई तुवर दाल अब फिर से थाली की शान बनती नजर आ रही है। उत्पादन अधिक होने तुवर की कीमतें टूटने का असर दाल पर भी आया है और कीमतें 100 रुपए किलो से नीचे आ गई हैं।

थोक कामकाज में बुधवार को देशी तुवर दाल 91 रुपए व आयातित तुवर दाल 60 रुपए किलो बिक गई। व्यापारी ये कीमतें जल्द ही क्रमश: 75 व 50 रुपए प्रति किलो पर आने का अनुमान जता रहे हैं। थोक में आई गिरावट से खेरची में भी तुवर दाल 98 से 100 रुपए किलो बिकने लगी है। थोक विक्रेता दयालदास गंगवानी ने कहा, बंपर फसल व अधिक आयात से कीमतें घट रही हैं। वहीं म.प्र. दाल उद्योग महासंघ के अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल ने कहा कि दालों की गिरती कीमतों से उपभोक्ता को राहत मिलने के साथ ही मांग बढऩे से दाल उद्योग को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- नोट बैन के एक माह बाद सेना का 'सीक्रेट' मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद

1.12 लाख टन से ज्यादा खरीदी
देश में दलहन के बफर स्टॉक के लिए किसानों से दलहन खरीद कार्यक्रम के तहत सरकारी एजेंसी नेफेड ने अब तक देशभर के किसानों से 1.12 लाख टन से ज्यादा दलहन की खरीद कर ली है। नेफेड के मुताबिक 13 दिसंबर तक देश से 76843.29 टन मूंग, जबकि 36118.92 टन उड़द की खरीद हुई है। इसके अलावा तेलंगाना से 258.55 टन तुवर की खरीद भी हो चुकी है।

bank note press


केंद्र सरकार इस साल 20 लाख टन दलहन का स्टॉक तैयार करने जा रही है जिसके लिए 10 लाख टन दलहन की खरीद किसानों से होनी है और बाकी 10 लाख टन का आयात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image