2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

मौसम ने बदली करवट : शनिवार सुबह धूप के बाद दोपहर बाद करीब एक इंच बारिश, आज भारी बारिश का अलर्ट

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Aug 25, 2019

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा,मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा,मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

इंदौर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के चलते शनिवार को दोपहर से शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। रात तक करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत (34 इंच) से महज तीन इंच कम है। 2018 में कुल 31 इंच बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 24 घंटे में संभाग के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते अलर्ट जारी किया है। शनिवार को इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ में अच्छी बारिश हुई। दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 26.7 व न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया।

बिलावली तालाब की चैनल में आया पानी, छोटा सिरपुर हुआ ओवरफ्लो

शहर को आज से मिलेगा पूरा पानी

सात दिनों से शहर में कम आ रहा नर्मदा का पानी शनिवार से पूरी मात्रा में इंदौर आने लगा। बिलावली तालाब को पानी पहुंचाने का काम करने वाली राऊ चैनल से भी पानी आना शुरू हो गया है। इसके अलावा छोटा सिरपुर तालाब में भी ओवरफ्लो होने लगा है।

पिछले दिनों नर्मदा नदी पर बने बांधों से पानी छोड़े जाने से जलूद में पानी का स्तर बढऩे पर पम्प में कचरा अटकने से 195 एमएलडी पानी इंदौर को कम मिल पा रहा था। पिछले सात दिन से शहर की 10 टंकियां खाली रहने के कारण 100 से ज्यादा कॉलोनियों और बस्तियों मे पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा था। शनिवार को नर्मदा का पानी कम होने के साथ ही संपवेल की जालियों में फंसे कचरे को साफ करने का काम तेजी से शुरू किया गया। दोपहर तक सफाई होने के बाद पम्प पूरी क्षमता से चलने लगे और इंदौर को 450 एमएलडी पानी मिलना फिर शुरू हो गया। रविवार से शहर के सभी क्षेत्रों केा पहले की तरह पर्याप्त पानी मिलने लगेगा।

राऊ चैनल से आया पानी

अच्छी बारिश के बाद भी शहर का सबसे बड़ा तालाब बिलावली खाली ही था। इसमें पानी पहुंचाने वाली चैनलों में से पानी नहीं आ रहा था। इसे लेकर चैनल खाली कराने का काम शुरू किया गया। शनिवार दोपहर में हुई बारिश के बाद इसका परिणाम भी दिखा और राऊ चैनल से लगभग 2 फीट तक का पानी तालाब में पहुंचा। हालांकि छोटा बिलावली तालाब अभी भी खाली ही पड़ा है। शनिवार की बारिश से छोटा सिरपुर तालाब लबालब हो गया। तालाब की क्षमता 14 फीट से ज्यादा पानी होने से यह ओवरफ्लो होना शुरू हो गया।

तालाबों की स्थिति

यशवंत सागर - 19.3 फीट
बड़ा बिलावली - 19.5 फीट
बड़ा सिरपुर - 14 फीट
छोटा सिरपुर - 13 फीट
लिंबोदी - 4.5 फीट
पीपल्यापाला - 14 फीट

-पम्प शुरू होने से रविवार से शहर को पूरा पानी मिलेगा। बिलावली तालाब की चैनल से भी पानी आने लगा है।

बलराम वर्मा, प्रभारी जलकार्य विभाग