29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus Fare: सफर होगा महंगा, 50% तक बढ़ने जा रहा ‘बसों’ का किराया

4 किमी तक यात्रा करने वालों को 50 फीसदी तो 8 किमी के लिए 33 फीसदी किराया ज्यादा चुकाना होगा.....

2 min read
Google source verification
hfjdksl.jpg

indor bus fare

इंदौर। लोक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को एआइसीटीएसएल ने झटका देने की तैयारी कर ली है। अब 4 किमी तक यात्रा करने वालों को 50 फीसदी तो 8 किमी के लिए 33 फीसदी किराया ज्यादा चुकाना होगा। वर्तमान में 4 किमी के लिए 10 रुपए देना होते हैं, लेकिन सिटी बस कंपनी ने इसे बढ़ाते हुए 4.5 किमी के लिए 15 रुपए कर दिया है। मासिक पास की कीमतों में 50 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित है। एआइसीटीएसएल एमडी ने किराया सूची चतुराई से बनाई है, जिसमें छोटी दूरी के यात्रियों को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।

बढ़ जाएंगी मुश्किलें

एआइसीटीएसएल बोर्ड की बैठक शुक्रवार को सिटी बस ऑफिस में होगी। महंगे ईंधन व ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए नागरिक लोक परिवहन की तरफ आ रहे हैं। लोगों का रूझान देखते हुए एआइसीटीएसएल बोर्ड में सिटी बस सिस्टम में सुधार, इसमें बढ़ोतरी, नए रूट्स पर विचार करने जैसे विषयों पर चर्चा को छोड़ सिटी बस, आइ-बस के किराए में वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। जबकि, शहर का सिटी बस ढांचा चरमरा रहा है।

यदि किराया वृद्धि का प्रस्ताव पास हो गया तो लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि, जब सिटी बसें में किराया वृद्धि होगी तो निजी लोक परिवहन की मनमानी और बढ़ जाएगी। अफसरों ने किराया वृद्धि के लिए परिवहन विभाग के सर्कुलर का हवाला देते हुए प्रस्ताव बनाया है।

2018 में बढ़ा था किराया

बस किराया साल 2018 में 8 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा था। तय किया गया कि शुरुआती 5 किलोमीटर के 7 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 95 पैसे किराया लिया जाएगा। बस संचालकों का कहना है कि लगातार डीजल के दाम बढ़ गए। ऐसे में नुकसान हो रहा है। इसलिए किराया बढ़ाया जा रहा है।