22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर इंडिया की इंदौर से उड़ान रद्द, हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Air India flight - एमपी के हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एयर इंडिया की इंदौर से अपनी उड़ान रद्द कर दी है। कंपनी ने इंदौर दिल्ली उड़ान रद्द करने का फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Air India flight cancellation from Indore increases problems for air passengers

Air India flight cancellation from Indore increases problems for air passengers - image social media

Air India flight - एमपी के हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एयर इंडिया की इंदौर से अपनी उड़ान रद्द कर दी है। कंपनी ने इंदौर दिल्ली उड़ान रद्द करने का फैसला लिया है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट अभी 15 जुलाई तक बंद की गई है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार AI 803-804 उड़ान अस्थायी रूप से स्थगित की गई है। दोनों फ्लाइट्स को 21 जून से स्थगित दिया जा चुका है। फ्लाइट रद्द करने पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को शिफ्ट या राशि रिफंड करने का विकल्प दिया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया अपने सभी विमानों की सख्ती से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में इंदौर से दिल्ली उड़ान रद्द की गई है हालांकि कंपनी का कहना है कि तकनीकी समस्या व मेंटेनेंस की वजह से फ्लाइट स्थगित की गई हैं।

एयर इंडिया की इंदौर दिल्ली फ्लाइट (AI 803-804) को बंद कर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इंदौर दिल्ली की उड़ान 15 जुलाई तक के लिए अस्थायी रूप से रद्द की गई है। इंदौर दिल्ली आने जाने के लिए हवाई यात्रियों के लिए यह अहम फ्लाइट थी जिसके बंद होने से परेशानी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : एमपीपीएससी का बंपर भर्ती अभियान, 5562 पदों के लिए निकाले विज्ञापन, 72 डिप्टी कलेक्टर की भेजी रिकमंडेशन

अन्य फ्लाइट्स में शिफ्ट करने और रिफंड करने का विकल्प

दिल्ली से इंदौर के लिए शाम 6.40 बजे रवाना होकर यह उड़ान रात 8.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आती थी। यहां से रात 10.25 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ जाती थी और रात 12.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचती थी। दोनों ही फ्लाइट्स को 21 जून से स्थगित दिया जा चुका है। रद्द की गई फ्लाइट के यात्रियों को एयर इंडिया की अन्य फ्लाइट्स में शिफ्ट करने और रिफंड करने का विकल्प दिया जा रहा है।