
बैरक नंबर छह में दो कैदियों के साथ बीती आकाश विजयवर्गीय की रात, 'बैटकांड' से पहले शिव मंदिर में की थी पूजा
इंदौर.भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya )के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की क्रिकेट बैट से जमकर पिटाई के मामले में जेल में हैं। आकाश को जिला जेल में बैरक नंबर 6 पर रखा गया है। उनके साथ बैरक में दो कैदी भी हैं। रात 9 बजे के लगभग उनके समर्थक उनके लिए कपड़े और खाना लेकर पहुंचे। जेलकर्मियों ने कपड़े तो लेने दिए लेकिन बाहर का भोजन लेने से इंकार कर दिया। जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी के अनुसार, रात को आकाश विजयवर्गीय को जेल का ही खाना दिया गया है।
पिता कैलाश का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, बीजेपी ( BJP ) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एक निजी चैनल के पत्रकार ने आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा कि आपके बेटे ने कानून को अपने हाथ में लेकर निगम अधिकारियों की पिटाई की। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं ? पहले तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा बेटा गलत काम नहीं कर सकता। थोड़ी देर बाद कैलाश विजयवर्गीय ज्यादा भड़क गए और पत्रकार को कहा कि आप जज हैं क्या? पत्रकार के बार-बार सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपा खो दिया और कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है।
मारपीट से पहले शिव मंदिर गए थे आकाश विजयवर्गीय
आकाश विजयवर्गीय निगम अधिकारियों के साथ मारपीट करने से पहले शिव मंदिर गए थे। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था। अग्रसेन चौराहे स्थित प्राचीन कांटाफोड़ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया जिसके अंतर्गत स्टॉर्म वाटर लाइन, पेवर ब्लॉक, मंदिर के आसपास जाली एवं उसकी मरम्मत संबंधी कार्यों को किया जाएगा।
Updated on:
27 Jun 2019 11:21 am
Published on:
27 Jun 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
