
दुनियाभर में ट्रोल हुई बैटमारी, आकाश विजयवर्गीय को गूगल पर ऐसे कर रहे सर्च
रणवीरसिंह कंग @ इंदौर. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व तीन नंबर विधानसभा से विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा क्रिकेट बैट से नगर निगम अधिकारी पर हमला करने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। तीन दिन से जेल में बंद आकाश को छुड़ाने के लिए तमाम कानूनी दांवपेंच चल रहे हैं, वहीं इंटरनेट पर उनकी यह गुंडागर्दी लगातार ट्रोल हो रही है।
गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों पर गौर करें तो आकाश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी जितने चर्चित नहीं हुए, उससे कहीं ज्यादा इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने उन्हें गूगल पर सर्च किया है। 26 जून को घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय नाम सर्च होना शुरू हुआ और लगातार दो दिन तक सर्च इंटरेस्ट में बना रहा। इससे पहले विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान 9 से 15 दिसबंर तक आकाश का नाम सबसे ज्यादा सर्च हुआ था, लेकिन मारपीट की घटना में उससे चार गुना ज्यादा सर्च हुए। गूगल 50 हजार से ज्यादा सर्च को टॉप सर्च की सूची में डालता है, 26 जून को आकाश विजयवर्गीय द्वारा किए गए हमले को 50 हजार से ज्यादा सर्च मिले और वह देश में 14 वें नंबर का चर्चित सर्च था।
क्या है गूगल ट्रेंड्स
गूगल ट्रेंड्स गूगल सर्च पर आधारित गूगल इंक की एक सार्वजनिक वेब सुविधा है। यह बताती है कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न भाषाओं में किसी विशेष खोज-शब्द को कितनी बार और कितने लोगों ने सर्च किया है। सर्च ट्रेंड्स सर्विस के आधार पर गूगल 0 से लेकर 100 तक का सर्च इंटरेस्ट स्कोर देता है। यह टूल समय के साथ सर्च में होने वाले बदलाव को ग्राफ के रूप में बताता है।
इन शब्दों के साथ तलाशा
1. बल्ले से मारपीट का वीडियो
2. इंदौर न्यूज
3. सन ऑफ कैलाश विजयवर्गीय
4. जेल, जमानत और गिरफ्तार
5. ट्विटर, लेटेस्ट न्यूज
Published on:
29 Jun 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
