
एसपी के फैसले के खिलाफ दिया था इस्तीफा, अब बनी सराफा टीआई
इंदौर. सराफा थाने का प्रभारी अब राजीव त्रिपाठी की जगह अमृता सोलंकी को बनाया है। अमृता सोलंकी पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी रोकने पर एसपी की कार्रवाई के विरोध में इस्तीफा देकर चर्चा में आई थी। कोर्ट के आदेश पर वह फिर से नौकरी पर लौटी है।
बड़वाली चौकी पर धरना दे रहो लोगों पर लाठीचार्ज के कारण टीआई आरएनएस भदौरिया को हटाकर पुलिस लाइन भेजा था। उनके स्थान पर कुछ दिन पहले ही कनाडिया थाने के प्रभारी बनाए गए राजीव त्रिपाठी को भेजा गया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। रविवार को डीआइजी रुचि वर्धन मिश्र ने नया आदेश जारी करते हुए कुछ समय से क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ टीआई अमृता सोलंकी को सराफा थाना प्रभारी बनाया है। अमृता सोलंकी का पिछले महीने ही इंदौर ट्रांसफर हुआ था। करीब 6 साल पहले विधानसभा चुुनाव के दौरान राजगढ़ में ड्यूटी के दौरान चुनाव पर्यवेक्ष का वाहन चेकिंग के लिए रोकने पर एसपी ने उन्हें एसआई सोलंकी को ऑफिस अटैच कर दिया था। इसके खिलाफ सोलंकी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। बाद में हाई कोर्ट ने नौकरी पर आने का आदेश दिया और उनकी वरिष्ठता भी बहाल करने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रमोशन मिला और इंदौर पोस्टिंग हुई थी।
पाराशर की जगह अमरेंद्रसिंह को बनाया एएसपी
धरने आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज को लेकर शासन ने एएसपी पश्चिम जोन 1 गुरुप्रसाद पाराशर की जगह क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेंद्रसिंह को चार्ज सौंपा है। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने रविवार को आदेश जारी किया है जिसके तहत अमरेंद्रसिंह के पास पश्चिम का अतिरिक्त चार्ज रहेगा।
Published on:
19 Jan 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
