
इंदौर। एक काली रंग की कार शहर की सड़क से गुजर रही है अचानक रुकती है। इस कार से एक शख्स उतरता है। पास ही स्थित मस्जिद के नजदीक जाता है, वहां बनी खिड़की से शराब की दो खाली बोतल अंदर फेंक देता है, फिर भागता हुआ कार में वापस बैठ जाता है और कार रवाना हो जाती है। यह सारा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस के पास पहुंची।
शहर की फिजाओं में मजहबी जहर घोलने वाले लोग बेखौफ हैं उन्हें किसी का डर नहीं है। इंदौर में बेखौफ होकर मस्जिद में शराब की बोतल फेंकने का यह मामला इसी की बानगी नजर आ रहा है। इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का कोई खौफ ही नहीं है। सोमवार तड़के इस घटना को अंजाम देने वालों की शिकायत जब स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई, तब मामला सामने आया।
काली कार से आए थे बदमाश
थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार ये घटना सोमवार तड़के सुबह 3.50 से 4.00 बजे के लगभग की है। जब काले रंग की गाड़ी से आए बदमाशों ने शराब की 2 बोतल मस्जिद के अंदर फेंक दीं।
आरोपियों की तलाश शुरू
आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत फैयाज कुरैशी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस इस इलाके की केस हिस्ट्री, फुटेज व अन्य जानकारी भी उठा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
Updated on:
13 Jun 2023 04:16 pm
Published on:
13 Jun 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
