
पब में बवाल का VIDEO : आधी रात को लड़की को लेकर सेना अफसर और युवकों में मारपीट
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित एक पब में मारपीट के साथ साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात यहां सेना अफसर और कुछ युवकों के साथ आई युवतियों के बीच विवाद हो गया। हालांकि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन काफी देर तक पब के बाहर ही खड़ी रही। वहीं घटना के बाद युवक और युवती मामले की शिकायत लेकर देर रात को थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
बता दें कि, सेना अफसर और युवकों के बीच हुई मारपीट से जुड़ा ये मामला शहर के मिथ्या पब का है। यहां एक युवती अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी। इसी पब में ट्रेनी सैन्य अफसर भी पार्टी करने आए हुए थे। इसी दौरान युवती ने अफसर पर अभद्रता करने का आरोप लगा दिया, जिसपर युवती के साथ आए उसके दोस्तों ने अफसर के साथ मारपीट शुरु कर दी।
विवाद का वीडियो आया सामने
देखते ही देखते पब में तोड़फोड़ शुरु हो गई। विवाद की जानकारी पब की ओर से विजयनगर पुलिस को दी। पुलिस को सूचना दी गई कि सेना के अफसरों के साथ कुछ सिविलियंस का विवाद हुआ है, जिसपर पुलिस की एक टीम मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन काफी देर तक पब के बाहर ही खड़ी रही, जबकि पब के भीतर जमकर विवाद और तोड़फोड़ हो रही थी।
डीसीपी की हिदायत का उड़ रहा मखोल
मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर के सभी पब्स को रात 11 बजे तक बंद करने की हिदायत दी गई है, बावजूद इसके शहर के विजयनगर, लसूड़िया और खजराना के पब देर रात तक पब गुलजार रहते हैं। यही कारण हैं कि यहां आए दिन विवाद के हालात बनते रहते हैं। एक सप्ताह पहले भी विजय नगर में ही एक युवक और कुछ युवतियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कुछ वीडियोज भी सामने आए थे।
विजयनगर थाने में हो चुकी है तोड़फोड़
कुछ साल पहले विजयनगर थाने में आर्मी अफसर के विवाद के बाद तोड़फोड़ हो चुकी है। यहां कई गाड़ियों से पहुंचे सेना के अफसरों ने थाने का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही प्रशिक्षु आईपीएस श्रीवास्वत के साथ अभद्रता भी की थी। कई पुलिसकर्मी घटना में घायल हुए थे। सेना के अफसर पुलिस की बंदूक भी छीनकर ले गए थे। जिसे सीनियर पुलिस अधिकारियों की मान मनुहार के बाद सेना के अफसरों ने लौटाया था।
Published on:
28 Jan 2024 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
