26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्‍लांट, सीएम शिवराज ने किया शिलान्‍यास

शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्‍लांट बनने जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इसका शिलान्‍यास किया।

2 min read
Google source verification
news

यहां बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्‍लांट, सीएम शिवराज ने किया शिलान्‍यास

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर के नाम अब एक एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्‍लांट बनने जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इसका शिलान्‍यास किया। शहर के देवगुराड़िया में ट्रेंचिंग ग्राउंड पर गीले कचरे के निष्‍पादन के लिए 550 टन की क्षमता वाला बायो मेथेनाइजेशन प्‍लांट का निर्माण किया जाएगा। इस प्‍लांट से 17,500 टन किलोग्राम बायो सीएनजी का प्रतिदिन उत्‍पादन होगा।

पढ़ें ये खास खबर- आज फिर रिकॉर्ड बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 59433, 1323 की मौत


सिटी बसों और ऑटो रिक्शा में उपयोग होगी गैस

10 एकड़ से ज्यादा बड़े इलाके में बनने वाले इस प्लांट से पैदा की जाने वाली बायो सीएनजी का सिटी बसों और ऑटो रिक्शा में उपयोग किया जा सकेगा। प्लांट को जनवरी-फरवरी 2021 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में उसका फायदा इंदौर को मिल सके।

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- 'दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं'


शहर वासियों को मिलीं ये सौगातें

इसके अलावा, सीएम ने शुक्रवार शहर को स्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात दी। साथ ही सीएम ने यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान कई मुद्दे पर सीएम सख्त नजर आए। बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली पर भी वे भड़के। उन्होंने कहा कि किसी को भी मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा जाएगी। कलेक्टर- कमिश्नर बैठकर रेट तय करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 7 मुद्दों पर अपनी बात रखी।