
लोकमाता देवी अहिल्याबाई की पालकी 13 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी करेंगे शिरकत मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 228वीं पुण्यतिथि पर कुछ खास करने जा रही है। इस बार देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर उनकी पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इस पालकी यात्रा में मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं। उन्होंने इसकी सहमति भी दे दी है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ का मप्र में आना राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।
समिति को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी सहमति
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहिल्या समिति को इंदौर में होने वाली पालकी यात्रा में शामिल होने की मौखिक सहमति दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की हां के बाद काय्रक्रम की रूपरेखा कुछ बदली गई है। उत्सव संयोजक सुधीर देडग़े का कहना है कि समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शिरकत करने की जानकारी सुमित्रा महाजन ने दी।
13 सितंबर को निकाली जाएगी पालकी यात्रा
देवी अहिल्याबाई की यह पालकी यात्रा 13 सितंबर को देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निकाली जाएगी। इसमें कई लोग शामिल होंगे। पालकी यात्रा के बाद कई मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ये सभी आयोजन रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का बदला रूट और शेड्यूल भी अहिल्योत्सव समिति देवी अहिल्याबाई की इस यात्रा को लेकर पूरी तैयारियों में जुटी है। हालांकि पहले से तय किए गए कार्यक्रम में अब एक बार फिर से बदलाव किया जा रहा है। पहले जिस जगह से यात्रा निकालने का निर्णय किया था, वहीं कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाने वाला था, लेकिन अभी गांधी हॉल से राजवाड़ा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में किए जाने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि समिति ने पहले से ही पोस्टर आदि छपवा लिए थे। लेकिन दो दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने अपने आने पर समिति को सहमति दी है। जिसके बाद समिति पोस्टर आदि एक बार फिर छपवा रही है। इतना ही नहीं अगर योगी नाथ इंदौर आते हैं तो उनको देखने के लिए और सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ सकती है, जिसे ध्यान रखते हुए समिति ने सुरक्षा के लिहाज से अपने स्तर पर हर पुख्ता इंतजाम कर रही है।
Updated on:
08 Sept 2023 01:43 pm
Published on:
08 Sept 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
