5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : विधानसभा चुनाव…कांग्रेस में कार्यकारिणी के अते-पते नहीं

शहर की दो और तीन नंबर विधानसभा से अभी तक नहीं मिले नाम, अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का दावा 8 से 10 दिन में हो जाएगी घोषणा

2 min read
Google source verification
Indore News : विधानसभा चुनाव...कांग्रेस में कार्यकारिणी के अते-पते नहीं

Indore News : विधानसभा चुनाव...कांग्रेस में कार्यकारिणी के अते-पते नहीं

इंदौर. विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, मगर न तो शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन हुआ और न ही जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी अभी तक बनी है। कार्यकारिणी बनाने को लेकर शहर और जिलाध्यक्ष दोनों को मशक्कत करना पड़ रही है, क्योंकि नाम मांगने के बावजूद नहीं मिल रहे हैं। शहर की पांच विधानसभाओं में से अभी तक दो और तीन नंबर से नाम नहीं मिले हैं। बावजूद इसके शहर अध्यक्ष ने दावा किया है कि 8 से 10 दिन में कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता पाने का सपना कांग्रेस देख रही है, मगर संगठनात्मक रूप से कोई तैयारी नहीं है। शहर और जिले में कार्यकारिणी बनना है। इसको लेकर मशक्कत लंबे समय से चल रही है, लेकिन नाम अभी तक तय नहीं हो पाए हैं। इंदौर शहर की बात करें तो अध्यक्ष बनने के बाद सुरजीत सिंह चड्ढा ने अपनी टीम बनाने के लिए पांचों विधानसभा के हारे-जीते विधानसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं से नाम मांगे। इनमें से एक, चार और पांच नंबर विधानसभा के नाम उनके पास आ गए, लेकिन दो और तीन नंबर विधानसभा के नाम आना अभी बाकी हैं।

इसको लेकर शहर अध्यक्ष चड्ढा का कहना है कि एक-दो दिन में दो नंबर और तीन नंबर विधानसभा से नाम आ जाएंगे। इसके बाद नामों को फाइनल करके मैं खुद भोपाल लेकर जाऊंगा और प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से मुलाकात करूंगा। आने वाले 8 से 10 दिन में शहर कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी जो कि 150 से 200 पदाधिकारियों की रहेगी। अब देखना यह है कि 8 से 10 दिन में शहर कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित करने का जो दावा अध्यक्ष चड्ढा ने किया है वह पूरा होता है या नहीं। कारण इसके पहले कई बार कार्यकारिणी बनाने की घोषणा अध्यक्ष रहे विनय बाकलीवाल करते रहे पर कार्यकारिणी बना नहीं पाए। ऐसे ही हाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के हैं जो कि दोबारा अध्यक्ष बनने के बावजूद अपनी कार्यकारिणी अभी तक घोषित नहीं करा पाए हैं। जिलाध्यक्ष यादव की मानें तो उन्होंने कार्यकारिणी के लिए नाम फाइनल कर लिए हैं। बस प्रदेशाध्यक्ष नाथ से मंजूरी दिलाकर घोषित कराने की तैयारी है।