2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबियों का अड्डा बना स्विमिंगपुल

- अटल खेल संकूल में सालों पहले आईडीए ने किया था निर्माण

2 min read
Google source verification
atal khel sankul

इंदौर।
करीब १२ वर्षों पहले लाखों रूपए की लागत से तैयार हुआ अटल खेल संकूल का स्विमिंग पूल इन दिनों शराबियों का अड्डा बना हुआ है। इस स्विमिंग पूल का इस्तमाल अब तक नहीं हुआ है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसे शुरू करने की कवायद नहीं की जा रही है जिसके चलते इसका दुरूपयोग हो रहा है। इसके चलते अब स्थानीय रहवासियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जल्द ही आंदोलन की तैयारी की जा रही है। दरअसल इस सरकारी स्विमिंग पूल के बंद होने के चलते रहवासियों को निजी स्विमिंग पूलों पर अपने बच्चों को तैराकी सीखने भेजना पड़ रहा है। इस मामले में रहवासियों ने शिकायत की है और जब जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

- जमे रहते हैं नशेडी़, परिसर में उगे पेड़
बदहाली की मार झेल रहे इस अटल खेल संकूल में इन दिनों नशेड़ी जमे रहते हैं। यहां परिसर में पेड़ उग गए हैं और दरवाजे सड़ चुके हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी का इसको सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार की मदद से लगभग 60 लाख रुपए की लागत से खेल संकुल का निर्माण किया गया था। लाखों रुपए खर्च कर खेल संकुल में तैयार किए गए स्वीमिंग पूल की डिजाइन पर भी सवाल खड़े हए थे। विशेषज्ञों का कहना है की तकनीकी रूप से स्वीमिंग पूल गलत बना है।

- नहीं होती पानी की निकासी
यहां बने स्विमिंग पूल का वाटर फिल्टर स्टेशन भी खराब पड़ा था। यह शुरू नहीं हुआ लेकिन इसके पहले ही उपकरण खराब हो गए थे। जिसके चलते इसमें जमा बारिश का पानी ही नहीं निकल पाता है। वाटर फिल्टर स्टेशन को सुधारने के लिए भी नगर निगम की ओर से अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया। रहवासी सुनील खंडेलवाल ने बताया की स्कीम नंबर ७८ में बने इस स्विमिंग पूल को आम लोगों के लिए शुरू करना चाहिए। निगम के अधिकारियों के सुस्त रवैये से इसे शुरू नहीं किया जारहा है।