20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिक्षावृत्ति रोकने गई टीम पर हमला, हाथापाई के साथ युवक ने जमकर की गाली-गलौज

इंदौर। शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते नंदा नगर सांई मंदिर पर टीम पहुंची। एक महिला भिक्षुक को टीम ने पकड़ा, जिसे छुड़वाने के लिए एक युवक ने जमकर बवाल मचाया। गाली-गलौज करने के साथ हाथापाई भी कर डाली, जिसके खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
stop begging

stop begging

सरकार की मंशा अनुसार इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके नोडल अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह हैं। बच्चों के बाद अब बड़ों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते संस्था प्रवेश की प्रमुख रूपाली जैन को सूचना मिली कि नंदानगर सांई मंदिर पर कुछ महिलाओं से भिक्षा वृत्ति कराई जाती है। शाम को इनके पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है। कार्रवाई को लेकर टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। महिलाओं से पूछताछ शुरू होते ही कुछ महिलाएं मौके से भाग खड़ी हुईं और कुछ से बात की जा रही थी।

इस बीच आनंद नामक का एक युवक आ गया, जिसने कार्रवाई रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सभी जवाबदारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। वीडियो बना रहे टीम के सदस्य के साथ हाथापाई की, जिसमें टीम के सदस्यों का कैमरा व मोबाइल टूट गया। उस दौरान भिक्षुक महिला भाग खड़ी हुई। घटना के बाद टीम ने मामले की जानकारी व वीडियो अफसरों को दिए, जिस पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। संस्था की कार्यकर्ता ज्योति गुर्जर की रिपोर्ट पर आनंद नामक युवक पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की एफआइआर दर्ज की गई है।

70 से अधिक हो चुके हैं हमले

गौरतलब है कि इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त कराने के लिए संस्था प्रवेश तीन साल से काम कर रही है। उस दौरान 70 से ज्यादा बार टीम हमले का शिकार हो चुकी है। हालांकि काम के लिए प्रशासन और नगर निगम ने संस्था की टीम को कई बार सम्मानित भी किया है।