
stop begging
सरकार की मंशा अनुसार इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके नोडल अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह हैं। बच्चों के बाद अब बड़ों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते संस्था प्रवेश की प्रमुख रूपाली जैन को सूचना मिली कि नंदानगर सांई मंदिर पर कुछ महिलाओं से भिक्षा वृत्ति कराई जाती है। शाम को इनके पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है। कार्रवाई को लेकर टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची। महिलाओं से पूछताछ शुरू होते ही कुछ महिलाएं मौके से भाग खड़ी हुईं और कुछ से बात की जा रही थी।
इस बीच आनंद नामक का एक युवक आ गया, जिसने कार्रवाई रोकते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सभी जवाबदारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। वीडियो बना रहे टीम के सदस्य के साथ हाथापाई की, जिसमें टीम के सदस्यों का कैमरा व मोबाइल टूट गया। उस दौरान भिक्षुक महिला भाग खड़ी हुई। घटना के बाद टीम ने मामले की जानकारी व वीडियो अफसरों को दिए, जिस पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। संस्था की कार्यकर्ता ज्योति गुर्जर की रिपोर्ट पर आनंद नामक युवक पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की एफआइआर दर्ज की गई है।
70 से अधिक हो चुके हैं हमले
गौरतलब है कि इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त कराने के लिए संस्था प्रवेश तीन साल से काम कर रही है। उस दौरान 70 से ज्यादा बार टीम हमले का शिकार हो चुकी है। हालांकि काम के लिए प्रशासन और नगर निगम ने संस्था की टीम को कई बार सम्मानित भी किया है।
Published on:
01 Mar 2024 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
