
ATM machine
इंदौर। मुख्य जवाहर मार्ग पर करीब 500 मीटर के दायरे में स्थित बैंकों को दो एटीएम को बीती रात बदमाश ने निशाना बनाया। रुपए निकालने के लिए बदमाश ने मशीनों को तोड़ दिया। पुलिस की गाड़ी का सायरन बजने पर वह भाग गया। घटना देर रात करीब साढ़े 3 बजे से सुबह सवा 4 बजे के बीच की है। जवाहर मार्ग पर रानी पुरा से खातीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग के मोड़ पर राष्ट्रीय कृत बैंक के एटीएम को बदमाश ने निशाना बनाया। अंदर घुसकर नकदी निकालने के प्रयास में मशीन को तोड़ दिया। मुख्य मार्ग पर बदमाश की हरकत से पुलिस की चेकिंग की भी पोल खुल गई है।
नकदी नहीं ले जा पाये चोर
हालांकि, इस दौरान कुछ दूरी पर पुलिस की गाड़ी का सायरन बजा तो मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश भाग निकला। बदमाश ने कुछ समय बाद नंदलालपुरा के मोड़ पर स्थित एटीएम को भी निशाना बनाया। वहां भी मशीन को तोड़ दिया, लेकिन नकदी नहीं ले जा पाया। एक एटीएम में तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई तो बदमाश दूसरे स्थान से भी भाग गया। दूसरा एटीएम सेंट्रल कोतवाली में आता है। रात्रि गश्त पर निकले एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन आरोपी नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही नजर आया है। मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे बदमाश ने दोनों स्थानों पर घटना की। पाराशर के मुताबिक, पुलिस की गश्त की मुस्तैदी के कारण आरोपी सफल नहीं हुआ। पंढरीनाथ टीआइ राकेश मोदी के मुताबिक, आरोपी पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सेंट्रल कोतवाली के एएसपी बीपी शर्मा रात्रि गश्त में थे। शर्मा के मुताबिक, आरोपी ेने रानीपुरा का एटीएम हिलाया तो अंदर लगा सायरन बज गया था जिससे वह भागा। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। बाद में उसने नंदलालपुरा के एटीएम को निशाना बनाया।
Published on:
13 Jul 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
