21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो का किराया बढ़ा, पहले किलोमीटर के ​लगेंगे 20 रुपये, ओला उबर ने भी बढ़ा दी दरें

ईंधन के बढ़ते दामों को देख लिया फैसला  

2 min read
Google source verification
ola-auto.png

ईंधन के बढ़ते दामों को देख लिया फैसला

इंदौर। शहर में आटो रिक्शा का किराया बढ़ाने के बाद अब एप आधारित आटो कंपनियों ने भी किराया बढ़ा दिया है। अब ओला, उबर, मैक्सिमो या रैपीडो में चलना महंगा हो गया है। सीएनजी के बढ़ते दामों के बीच आरटीओ द्वारा आटो रिक्शा का किराया बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद आटो रिक्शा संगठन ने आनलाइन कंपनियों के मीटर रेट भी शासकीय दरों के अनुसार करने की मांग की थी। अब ऐसी सभी कंपनियों ने आटो रिक्शा मीटर का किराया बढ़ा दिया है।

आरटीओ ने मंजूरी दी तो पिछले दिनों किराया बढ़ा दिया गया- संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद आटो रिक्शा चालक पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मीटर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे उचित मानते हुए आरटीओ ने मंजूरी दी तो पिछले दिनों किराया बढ़ा दिया गया। इसके अंतर्गत अब पहले किलोमीटर का किराया 20 रुपए और इसके बाद 17 रुपए प्रति किलोमीटर करने का कहा गया था।

कंपनियों के अधिकारियों को साफ कहा कि मीटर का किराया शासकीय दरों के अनुसार ही किया जाए- ऑटो का किराया बढ़ाने के बाद भी एप आधारित कंपनियों ने किराया नहीं बढ़ाया. इससे आटो रिक्शा चालकों को परेशानी होने लगी थी। ओला, उबर, मैक्सिमो, रैपीडो ने शासकीय दरों के अनुसार किराया नहीं किया था. ऐसे में आटो रिक्शा चालक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से मिला। कंपनियों के अधिकारियों को साफ कहा कि मीटर का किराया शासकीय दरों के अनुसार ही किया जाए. ऐसा नहीं होने पर आटो रिक्शा चालक महासंघ ने विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दे दी।

इसके बाद सभी कंपनियों ने आटो का किराया बढ़ाने की स्वीकृति देते हुए किराया बढ़ा दिया। बताया जा रहा है कि केवल जुगनू कंपनी ने ही अपना किराया नहीं बढ़ाया है। हालांकि आटो रिक्शावालों ने उनसे भी जल्द किराया बढ़ाने का कहा है।