26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Ram Mandir : रामलला के दर्शन के लिए दौड़ते अयोध्या जाएगा कार्तिक, लगाएंगे 1008 किमी. दौड़

इंदौर के इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए दौड़ते हुए जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
kartik_josi_run_indore_to_ayodhya.jpg

इंदौर के इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए दौड़ते हुए जाएंगे। कार्तिक इंदौर से अयोध्या तक दौड़ लगाएंगे। इंदौर से अयोध्या की 1008 किमी. की दूरी 14 दिनों में पूरा करेंगे। बता दें कि कार्तिक जोशी इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर हैं जो कई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल कर इंदौर का नाम रोशन कर चुके हैं। यहां ये भी बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

इंदौर से अयोध्या तक लगाएंगे दौड़
जानकारी के मुताबिक इंदौर से अयोध्या तक की कार्तिक जोशी की दौड़ की शुरुआत 5 जनवरी को इंदौर से होगी और 14 दिन तक दौड़ते हुए कार्तिक 1008 किमी. की दूरी तय कर 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगें। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर से कार्तिक अपनी दौड़ सुबह आठ बजे शुरू करेंगे। उनका कहना है कि इस दौड़ का मकसद समाज को धर्म से जोड़ते हुए जन-जन को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें- मामी ने नाबालिग को कमरे में बंद कर मुंह बोले भाई को अंदर भेजा

ये रहेगा दौड़ का रूट
इंदौर से अयोध्या तक कार्तिक जोशी की दौड़ की रूट की बात की जाए तो दौड़ रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू होगी और फिर महूनाका, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जेल रोड, मरीमाता, बाणगंगा होते हुए उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, ऐठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंचेगें।

यह भी पढ़ें- Video : महज 2 मिनट 12 सेकेंड में देखिए कैसे इंसान को जकड़ गई मौत