
B.sc की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'Dear Papa I’m Sorry'
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस पड़ताल में शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने पिता से इस कदम को उठाने पर माफी भी मांगी है।
पुलिस पड़ताल में ये भी सामने आया है कि, सुसाइड के पहले छात्रा ने अपने माता - पिता से बात भी की थी। दरअसल छात्रा का एक पेपर बिगड़ गया था, जिसे लेकर वो काफी तनाव में थी। उसके इसी तनाव को लेकर मां ने उसे काफी समझाइश भी दी थी। इसके बाद भी उसपर डिप्रेशन इतना हावी हो चुका था कि, उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। वहीं, पुलिस को मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने पिता से बात करते हुए लिखा कि, 'Dear Papa I’m Sorry आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा।'
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि, बीएससी फ़ाइनल ईयर में पढ़ने वाली छात्रा का नाम हर्षिता शिंदे है, जो कि इंदौर के भंवरकुआ थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले संत नगर में एक किराए के मकान में रह रही थी। वो मूल रूप से धार जिले के ग्राम सिंघाना की रहने वाली थी। उसकी परीक्षा चल रही थी। छात्रा के अनुसार, उसका एक पेपर बिगड़ गया था, जिसे लेकर वो काफी डिप्रेशन में थी। सुसाइड के पहले हर्षिता ने अपने माता - पिता से फोन पर बात की थी। माता पिता ने अपनी बेटी को समझाने की कोशिश भी की, बावजूद इसके छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, सुसाइड नोट और परिजन के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
12 Apr 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
