
विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, डीएवीवी के विभागों में इस साल से दोगुनी होंगी बीए, बीकॉम, बीसीए और बीबीए की सीटें
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की बुधवार को हुई कार्यपरिषद (ईसी) बैठक में इसी सत्र से यूजी परंपरागत कोर्सेस की सीटों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया। ईसी सदस्यों ने बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स के साथ ही बीबीए व बीसीए की सीट दोगुनी करने की सहमति दी। बैठक में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने को लेकर भी सहमति बन गई।
बैठक कुलपति प्रो.रेणु जैन की अध्यक्षता में हुई। जीएसीसी के प्रो. डॉ. राजेश वर्मा को यूजीसी का संयुक्त सचिव बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। बैठक की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र की न्यूट्रिशन आधारित पुस्तकों के विमोचन से हुई। इसके बाद वित्त समिति की अनुशंसाओं पर चर्चा हुई। ईसी ने 2 कम्प्यूटर सर्वर की खरीदी को अनुमति प्रदान की। साथ ही स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के नए भवन और कर्मचारियों के नए भवन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इस साल सीयूईटी में मिले रिकॉर्ड आवेदनों को देखते हुए सदस्य डॉ. विश्वास व्यास ने परंपरागत कोर्सेस में सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। सीटें बढ़ाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का मुद्दा उठा, जिसके समाधान के लिए 20-20 कक्ष का एक पांच मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव लाया गया। इस भवन में उन कोर्सेस की कक्षाएं लग सकेंगी, जिनमें प्रैक्टिकल नहीं कराए जाते। अहम निर्णय मेडिकल कॉलेज को लेकर हुआ, जिसमें आयुष व एलोपैथी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति का निर्णय लिया गया।
25 दिसंबर को होगा अटलजी की प्रतिमा का अनावरण
ईसी सदस्य डॉ. मंगल मिश्र, अनंद पंवार, डॉ. सुनीता जोशी, मोनिका गौड़, डॉ. जगदीश चौहान और ओम शर्मा ने तक्षशिला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने और इसका अनावरण उनके जन्मदिवस (25 दिसंबर) पर करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। सदस्यों ने प्रॉक्टर पद पर आइआइपीएस डायरेक्टर डॉ. बीके त्रिपाठी की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। राज्य शासन के कर्मचारियों के समान यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान 1 अगस्त 2022 को 3 फीसदी की दर से बढ़े महंगाई भत्ते के भुगतान को भी मंजूरी मिल गई।
हॉस्टलों की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार!
बैठक के दौरान एनएसयूआइ के विकास नंदवाना ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर हॉस्टलों की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया। नंदवाना का कहना था, यूनिवर्सिटी में सफाई, विद्युत संबंधित कार्य के टेंडर जारी होते हैं। इसके बावजूद चीफ वॉर्डन कार्यालय में लगातार नियमविरुद्ध खरीदी की जा रही है। ईसी सदस्यों ने 15 दिनों में जांच के निर्देश दिए हैं।
Published on:
08 Sept 2022 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
