इंदौर. वेडिंग अब चार-पांच दिन चलने वाला फेस्टिवल हो गया है। इसलिए वेडिंग के हर प्रोग्राम में अट्रैक्टिव दिखने के लिए चार-पांच एेसी ड्रेस चाहिए जो डिफरेंट हों और स्टाइलिश भी। मौसम ठंडा है, इसलिए वेलवेट फैब्रिक हिट है। इस फैब्रिक के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। वेलवेट के साथ रॉ सिल्क और जूट फिनिश सिल्क भी इन हैं।
बाजीराव स्टाइल ड्रेस वेडिंग में संगीत पार्टीज के लिए यंगस्टर्स के लिए बाजीराव मस्तानी फिल्म से इंस्पायर्ड कुछ ड्रेसेस तैयार की हैं। इस ड्रेस की खासियत ये है कि इसमें जोधपुरी कोट के अंदर अनारकली स्टाइल का फ्लेयर्ड कुर्ता पहना जाता है और बॉटम के लिए मेचिंग चूड़ीदार। इसमें कोट अगर लाइट कलर में है तो फ्लेयर्ड कुर्ता डार्क कलर में होगा। इसका अपोजिट कांबिनेशन भी चलेगा, यानी कोट डार्क और कुर्ता लाइट। पार्टी में किसी को भी ये आकर्षण का केंद्र बना देगा।
यह भी पढ़ें- क्या आप एचआईवी से ग्रसित हैं?हर ड्रेस मे वेलवेटवेलवेट सर्दियों में काफी इन है। इसमें कोट, जोधपुरी कोट, टक्सीडो, जैकेट्स, अचकन बनाई जा रही हैं। ब्लैक, ग्रे, ब्लू मरून, जैसे रंग वेलवेट में अच्छे लगते हैं। वेलवेट पर कटवर्क करवाने से डिजाइन एंबोज्ड जैसी दिखती है।
कोट और अचकन पर कटवर्कयह भी पढ़ें- सेना में भर्ती होकर आतंक को साफ करेंगे एमपी के युवा, आज देंगे आर्मी स्कूल में परीक्षाकोट और अचकन पर कटवर्क का काम बहुत पसंद किया जा रहा है। जो लोग जरदोजी की ज्यादा चमक-दमक वाली ड्रेस पसंद नहीं करते, उनके लिए कटवर्क सही चॉइस है। ये एंब्रॉयडरी जैसा फील देता है। कटवर्क के लिए दो तरह के कपड़े का यूज किया जाता है। बाजीराव स्टाइल ड्रेस इसी तरह तैयार की गई है। इसमें कोट के लाइट कलर कपड़े पर कटवर्क से बेलबूटे काटे गए और पीछे पर्पल प्लेन सिल्क का कपड़ा रखा गया। इसलिए जहां-जहां बेलबूटे कटे हुए हैं, वहां पर्पल रंग इस तरह नजर आता है जैसे उस रंग से एंब्रॉयडरी की गई हो। वेलवेट की अचकन पर भी हमने ये किया है। इसमें वेलवेट को पीछे रख कर आगे जूट फिनिश वाले कपड़े पर डिजाइन के मोटिफ काटे गए हैं।