
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. यहां आ रहे वीआइपी और अतिथियों को परेशानी ना हो, इसके लिए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है। खंडवा रोड से भारी वाहनों को रोक दिया गया है। इधर सुपर कारिडोर से एमआर-10 होते हुए बायपास जाने वाले मार्ग पर भी माल वाहन और भारी वाहनों को रोका गया है।
एनआरआई सम्मेलन के लिए सुपर कारिडाेर के एक हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही खजराना, राजवाड़ा और लालबाग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट तक यही व्यवस्था रहेगी।
ऐसा होगा ट्रैफिक
एयरपोर्ट से शहर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर से मरीमाता चौराहा से होते हुए आ सकेंगे।
सुपर कोरिडोर से आरएम-10 की तरफ का लेफ्ट रोड़ यातायात के लिए बंद रहेगा।
उज्जैन के वाहन मरीमाता से लवकुश चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे।
सुपर कोरिडोर से एमआर-10 की तरफ सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सांवेर से भारी माल वाहन शिप्रा से बायपास होते हुए आ-जा सकेंगे।
सांवेर से आने वाले चार पहिया-दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश बैन कर दिया गया है। अब इन वाहनों को सीधे बाणगंगा और एयरपोर्ट की ओर जाना होगा।
सवारी बसें पीपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से आ जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम स्थल के पास आठ पार्किंग बनाए गए हैं। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के अनुसार कुल 8 हजार अफसर और पुलिसकर्मियों का बल मिला है। इसमें 4 डीआइजी, 18 एसपी, 38 एएसपी और 100 से अधिक डीएसपी शामिल हैं। एसपी विनीत जैन को पार्किंग प्रभारी बनाया है।
Published on:
08 Jan 2023 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
