
Online Fraud : वैसे तो आइफोन 16 को आधिकारिक तौर पर लांच हो चुका है। हालांकि, फोन अभी बाजार में एविलेबिल नहीं है। आइफोन आने से पहले बाजार में ठग सक्रिय हो गए हैं। वह आइफोन 16 की प्री-बुकिंग कर जल्द उपलब्ध करवाने के नाम पर पैसे उड़ा रहे हैं। इसके लिए एक लिंक शेयर करते हैं और इस पर क्लिक होते ही खाते से राशि गायब हो रही है।
दरअसल, साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग के लिए लिंक होता है। इसमें दावा किया जाता है कि शुरुआती 200 लोग प्री बुकिंग करते हैं तो आइफोन जल्दी डिलीवर कर दिया जाएगा। लोग लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल ठग के पास पहुंच जाती है और खातों से पैसे निकल जाते हैं। दरअसल आइफोन यूजर्स में 16 सीरिज लांच होने की खुशी है। मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में आइफोन के शौकीन लोग इसे सबसे पहले खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ही ठग ज्यादातर टारगेट कर रहे हैं।
फर्जी संदेश- ठग एक आकर्षक संदेश भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग की पेशकश होती है। ये संदेश अकसर सीमित समय के लिए बताया जाता है और मोबाइल धारक को जल्दी निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
मालवेयर लिंक- संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से एक फर्जी वेबसाइट खुलती है जो आधिकारिक साइट की नकल होती है। इस साइट पर लॉगइन करने के बाद मोबाइल धारक का बैंकिंग विवरण और व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है।
खाता हैकिंग- मोबाइल धारक की जानकारी दर्ज होते ही यह सीधे ठगों के पास जाती है और वे बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।
इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणित रिटेलर्स के माध्यम से ही प्री-बुकिंग करें। किसी भी अनौपचारिक या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर संदेश में कोई असामान्य भाषा या जानकारी दिखाई दे तो इसे रिपोर्ट करें। ऑनलाइन लेन-देन करते समय सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का URL "https://" से शुरू हो।
Updated on:
16 Sept 2024 09:39 am
Published on:
16 Sept 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
