24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ से पहले पति की जान की दुश्मन बनी पत्नी, गले,नाक,कान पर दांतों से काटा, जानिए पूरा मामला

पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने की जगह पति की जान लेने पर उतारू हुई पत्नी...  

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर. एक तरफ पूरे देश में पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखने की तैयारियां कर रही हैं तो वहीं इसी बीच इंदौर में एक महिला अपने ही पति की जान की दुश्मन बन गई। पत्नी ने पति को गले, नाक और कान पर दांतों से बुरी तरह से काटा है जिसके कारण उसे काफी चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर से जब पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची और पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित पति एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे और हमला करने वाली पत्नी भी जॉब करती है जो कि उनकी दूसरी पत्नी है।

तलाकशुदा होने पर दोनों ने की थी शादी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के रॉयल ग्रीन टाउन में रहने वाले संदीप कुमार निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे। उनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने कुछ समय पहले अपूर्वा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। अपूर्वा भी पहले से तलाकशुदा है और ये उसकी भी दूसरी शादी थी। अस्पताल में भर्ती संदीप कुमार ने बताया कि पहली पत्नी से उनका जो बेटा है वो राजस्थान के भरतपुर में दादा-दादी के पास रहता है। मंगलवार को वो माता-पिता के साथ बेटे को भी अपने साथ इंदौर लाए थे बस इसी बात को लेकर दूसरी पत्नी अपूर्वा नाराज हो गई थी।

यह भी पढ़ें- झगड़ा हुआ तो पति पर टूट पड़ी पत्नी, प्राइवेट पार्ट को टारगेट कर बार-बार मारी लात, मारे चाकू

दांत से गले, नाक, कान पर बुरी तरह से काटा
पीड़ित संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि बेटे व माता-पिता को घर लाने से नाराज दूसरी पत्नी अपूर्वा घर में विवाद कर रही थी इसी दौरान उसने बेटे को पीटने की कोशिश की और जब उन्होंने उसे बेटे को पीटने से रोका तो उस पर ही टूट पड़ी और झूमाझटकी करते हुए उनकी छाती, गर्दन व चेहरे पर दांतों से जमकर काटा। गर्दन और कान पर नाखूनों से बुरी तरह नोंचा और मारपीट भी की। संदीप के मुताबिक वो पहले शहर के एक प्रतिष्ठित निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे लेकिन पत्नी अपूर्वा ने एक बार कॉलेज में आकर विवाद किया था जिसके कारण उनकी जॉब चली गई और अब वो प्राइवेट कोचिंग पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें- 28 साल की शादीशुदा महिला को 22 साल के लड़के से हुई मोहब्बत फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान