16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाइट में ये आहार जरूर लें, वरना हो जाएंगी बीमारियां

शरीर के लिए आवश्यक मैग्नीशियम की मात्रा दवा की जगह आहार पदार्थों से लेना ज्यादा बेहतर रहता है।

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Dec 27, 2016

best way to change to a healthy lifestyle

best way to change to a healthy lifestyle


इंदौर.
मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक मिनरल है। इसकी कमी से शरीर में कई तरह के गंभीर रोग हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि आप मैग्नीशियम की खुराक बढ़ा दें।
13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों को रोजाना 350 एमजी से ज्यादा मैग्नीशियम की खुराक नहीं लेनी चाहिए। हालांकि मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिए जीवनदायी माना जाता है। मानव शरीर के 300 से ज्यादा कार्यों के लिए मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है। मैग्नीशियम न केवल हड्डियों के निर्माण में मदद करता है। साथ ही यह इंसुलिन, रक्त शर्करा के स्तर और एंजाइमों के कामकाज को भी नियंत्रित करता है। डिप्रेशन और सिरदर्द वाले लोगों के लिए मैग्नीशियम बहुत फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें-पावरफुल बॉडी बनाने का यही है सही मौसम, जानिए ये 10 टिप्स

सिरदर्द-अनिद्रा की समस्या
मैग्नीशियम की कमी से सिरदर्द, अनिद्रा और डिप्रेशन जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए मानसिक रोगों के पीछे मैग्नीशियम भी जिम्मेदार होता है। मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर चीजों का सेवन जरूर करें।


asparagus leaves edible

हार्ट डिजीज
मैग्नीशियम कोर्नरी हार्ट डिजीज की संभावना में कमी लाता है। इसलिए दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर आहार शामिल करना बेहतर है।

भूलने की बीमारी
आप अपनी डाइट में मैग्नीशियम को नजरअंदाज करते हैं तो इससे भूलने की बीमारी हो सकती है। दरअसल मैग्नीशियम ब्रेन सेल्स से लेकर शरीर के सभी सेल्स को सही ढंग से काम करने के लिए जरूरी होता है। इसलिए ब्रेन मेमोरी पॉवर बढ़ाने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।



ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा
यदि शरीर में मैग्नीशियम की कमी हो जाए तो हड्डियां कमजोर हो जाएगी, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी बढ़ जाएगा। यह बात कई तरह की रिसर्च से भी साबित हो गई कि मैग्नीशियम हड्डियों को ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे से बचाता है।

हाइपरटेंशन का रिस्क
मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है, जिससे हाइपरटेंशन का रिस्क कम हो जाता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को सही रखने के लिए ताजा फल और सब्जियों का सेवन करें।

डायबिटीज का खतरा
एक रिसर्च से सामने आया कि शरीर में मैग्नीशियम की कमी हो जाने पर टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचने के लिए मैग्नीशियम को डाइट में जरूर शामिल करें।

इन फूड को डाइट में करें शामिल
काजू- काजू में कार्बोहाइड्रेट के अलावा मैग्नीशियम भी बहुत ही प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है।

बादाम- यदि आप रोजाना बादाम का सेवन करते है तो इससे मैग्नीशियम की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसलिए रोजाना 5-6 बादाम अवश्य लें।

सोयाबीन- सोयाबीन में प्रोटीन, मैग्नीशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। सोयाबीन को अंकुरित करके खाना ज्यादा फायदेमंद होता है।



केला- केले में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है। इसमें मैग्नीशियम भी 30 मिलिग्राम पाया जाता है, इसलिए केला खाना भी अच्छा विकल्प है।

दही- दही के सेवन से मैग्नीशियम और कैल्शियम दोनों ही प्राप्त होते हैं। इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता और हड्डियां भी मजबूत बनती है।

ये भी पढ़ें

image