हेल्पलाइन पर आत्महत्या की स्थिति में पहुंचे लोग मदद मांगने के साथ पारिवारिक परेशानी, पैसों की लेन-देन, काउंसलिंग, प्रॉपर्टी विवाद, मोबाइम गुमने, जॉब संबंधी, फेसबुक-सोशल मीडिया के साथ अन्य परेशानियां साझा कर रहे हैं। हालांकि शुरुआत दौर यानी जनवरी में सर्वाधिक शिकायत मिली, जबकि दूसरे महीने में आधी हो गई और इसके बाद शिकायत की संख्या औसतन प्रतिदिन 1 या 2 ही रही हैं।