
इंदौर. मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है और आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय पश्चिमी यूपी में ऊपरी हवा का घेरा बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है। जिसके कारण मध्यप्रदेश में भारी नमी आ रही है और मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। आने वाले दो दिनों तक भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं और कई जगहों पर जमकर बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक होशंगाबाद संभाग के साथ ही विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिलों में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश अगले 24 घंटों में हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही भोपाल, राजगढ़, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, आगर, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
खत्म हुआ इंदौरवासियों का इंतजार
लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे इंदौरियों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे से शहर में शुरु हुआ बारिश का सिलसिला 4 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इंदौर के पाताल पानी का झरना भी फूट पड़ा है। पिछले 24 घंटे में 9.7 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। वहीं अगर बीते 24 घंटों में प्रदेश के हाल की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खासकर विदिशा के सिरोंज में बारिश से जनजीवन खासा अस्तव्यस्त हुआ है।
देखें वीडियो- बारिश से फूट पड़ा पाताल पानी का झरना
Published on:
23 Jul 2021 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
