
बिना अनुमति पेंट्री कार में घुस गए भाजपाई, दीपक जलाकर आरती की
इंदौर. न्यूज टुडे.
सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मां वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुई ट्रेन में जमकर नेतागीरी हुई। प्लेटफॉर्म पर जय घोष, मेल-मिलाप तक तो ठीक था, लेकिन कुछ नेता पेंट्रीकार में भी घुस गए। प्रतिबंध के बावजूद ट्रेन के कोच में दीपक जलाकर आरती की गई। सुरक्षा में लगी जीआरपी और आरपीएफ मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही। नियमों की बात करें तो ट्रेन में यात्री या बाहरी व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ जलाना तो दूर साथ ले जाना भी प्रतिबंधित है। जिस पेंट्रीकार में आरती की गई वहां यात्रियों का जाना भी मना है।
सोमवार दोपहर को रवाना हुई ट्रेन में इंदौर से ३८० यात्री रवाना हुए। पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक पर लगाई गई कुर्सियों पर बैठाया गया। इसके बाद उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद थे। यह जनप्रतिनिधि तो ट्रेन के बाहर से यात्रियों को विदा कर रवाना हो गए, लेकिन दो नंबर क्षेत्र के भाजपा नेता कमलेश मीणा बिना किसी परमिशन के पेंट्रीकार में घुस गए। यहां दीपक जलाकर आरती भी की।
ये नियम टूटे
पेंट्रीकार में यात्रियों के लिए खान-पान की सामग्री बनाई जाती है। कर्मचारियों का सफाई से काम करना और हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी होता है। बाहरी व्यक्ति यहां तक की यात्रियों को भी पेंट्रीकार में जाने की मनाही रहती है। बावजूद मीणा वहां तक पहुंच गए। ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ तक ले जाने की मनाही है, लेकिन वे दीपक जलाकर आरती करते रहे और किसी ने रोका तक नहीं।
८ से होगी ट्रेनों में लगेज की चेकिंग
रेल सफर के दौरान यात्रियों को ज्यादा सामान रखना अब महंगा पड़ेगा। ज्यादा लगेज मिलने पर जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान तय वजन का सामान ही साथ रखा जा सकता है। इससे अधिक होने पर उसे पार्सल कार्यालय के जरिए बुक करना होता है। रतलाम मंडल द्वारा ८ से २२ जून तक अभियान चलाएगा। पहले रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बताया जाएगा कि सफर के दौरान वे कितना सामान रख सकते हैं। इसके बाद रेलवे ज्यादा सामान रखने वाले यात्रियों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करेगा। अभियान के दौरान यात्रियों को जानकारी दी जाएगी कि वह एसी-फस्र्ट, एसी-टू, एसी-थ्री, स्लीपर, जनरल, चेयरकार आदि श्रेणी में कितना सामान ले जा सकते हैं।
Published on:
06 Jun 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
