
भाजपा नेता चौके-छक्के लगाकर मनाएंगे भाजपा की जीत का जश्न
इंदौर. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के जश्न में मंगलवार को इंदौर के सांसद, विधायक सहित अन्य भाजपा नेता क्रिकेट खेलेंगे। महाविजय 2019 कप एकदिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा की विजेता टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
सांवेर विधानसभा द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले मंगलवार शाम पांच बजे से छावनी स्थित शासकीय स्कूल क्रमांक दो के मैदान पर होंगे। प्रतियोगिता में लोकसभा सीट की सभी आठ विधानसभा सीटों में भाजपा के विधायक और विधानसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशियों की टीमें होंगी। नए सांसद शंकर लालवान सहित महिला मोर्चा की टीमें भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने बताया, कुल 11 टीमें भाग लेंगी। विधायक अपनी-अपनी टीम के कप्तान होंगे।
नगर भाजपा की टीम भी मैदान में उतरेगी, जिसके कप्तान अध्यक्ष गोपी नेमा होंगे। विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 51 हजार और तृतीय को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला मोर्चा नगर व महिला मोर्चा ग्रामीण की टीम भी मैदान संभालेंगी। हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। टूर्नामेंट नाक आउट पद्धति से होगा और हर मैच 4-4 ओवर का होगा। निर्णायक मंडल में संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कृष्णमुरारी मोघे होंगे।
Published on:
04 Jun 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
