28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस्तारकों को गुर सिखाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बल्लाकांड के बाद पहली बार आएंगे इंदौर, पहले भी दो बार निरस्त हो चुका है दौरा, सदस्यता अभियान में निकलने वाले विस्तारकों से करेंगे बात

2 min read
Google source verification
mp rakesh singh

विस्तारकों को गुर सिखाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्लाकांड के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह पहली बार इंदौर आ रहे हैं। १९ जुलाई को वे सदस्यता अभियान के लिए एक सप्ताह का समय देने वाले विस्तारकों को समाज में जाकर काम करने के गुर सिखाएंगे। ये बैठक जिला और नगर की संयुक्त होगी, जिसमें क्रीम टीम शामिल होगी।

21 से 31 जुलाई के बीच में भाजपा सदस्यता का महाअभियान चलाने जा रही है। पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देने निकलेंगे। इसको लेकर पार्टी सात दिन का समय संगठन को देने वाले विस्तारक निकालने जा रही है, जो सुबह व शाम को चार-चार घंटे देकर सदस्य बनाने का काम करेंगे।

इसमें क्षेत्र में रहने वाले मंडल के पदाधिकारियों से लेकर राष्ट्रीय स्तर को लिया जा रहा है। सभी के हिस्से पांच-पांच बूथ आएंगे। उन्हें समाज में जाकर चर्चा करने के गुर सिखाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह खुद आ रहे हैं। इसको लेकर १९ जुलाई की दोपहर ११ बजे केसरबाग रोड स्थित वि_ल रुकमणी गार्डन में बैठक रखी है, जिसकी व्यवस्था नगर भाजपा गोपी नेमा, अशोक सोमानी व मुकेश राजावत संभाल रहे हैं।

इधर, सदस्यता अभियान के प्रभारी कमल वाघेला ने विस्तारकों की सूची तैयार कर ली है। प्रयास किया जा रहा है कि बैठक में उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। कार्यशाला में सिंह विस्तारकों से खुलकर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि सिंह लंबे समय बाद इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। दो बार उनका दौरा निरस्त हो चुका है।

एक बार चुनाव के बाद वे आने वाले थे, लेकिन लोकसभा में तीन तलाक का बिल पेश किया जाना था, जिसको लेकर पार्टी ने व्हीप जारी कर दिया था। दूसरा दौरा उनका उस वक्त निरस्त हो गया, जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व विधायक आकाश ने निगम अफसर की बल्ले से पिटाई कर दी। विवाद से दूरी बनाते हुए सिंह ने दौरा निरस्त कर दिया था।

अपेक्षित ही पहुंच पाएंगे कार्यशाला में
भाजपा ने कार्यशाला में शामिल होने वाले नेता व कार्यकर्ताओं का क्राईटेरिया तय कर दिया है। शहर व जिले के संयुक्त आयोजन में नगर व जिले से राष्ट्रीय पदाधिकारी को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सहयोजक, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी व सहप्रभारी को बुलाया गया है।