
मौत बनकर आई काले रंग की कार, रिवर्स लेते समय महिला को कुचला, देखें वीडियो
इंदौर. इंदौर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को कार ने बुरी तरह से रौंद दिया। कार महिला को कई फीट तक घसीटते हुए ले गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला हीरा नगर इलाके का है जहां मंगलवार को ये दिलदहला देने वाली घटना हुई। महिला को बेसुध हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कार भी एक युवती चला रही थी हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
मौत बनकर आई कार
जानकारी के मुताबिक घटना शहर के हीरानगर इलाके के श्याम नगर एक्सटेंशन की है जहां रहने वाली 34 साल की श्वेता तंवर अपने घर के पास की ही सड़क पर थी और इसी दौरान एक काले रंग की कार मौत बनकर उसकी तरफ आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया। कार रिवर्स होती हुई तेज रफ्तार से श्वेता की तरफ आई और श्वेता कुछ समझ पाती इससे पहले ही कार ने श्वेता को अपनी चपेट में लिया। कार काफी दूरी तक श्वेता को घसीटते हुए ले गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तुरंत आस पड़ोस के लोग मदद के लिए आगे आए और सड़क पर बेसुध पड़ी श्वेता को परिजन की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दिलदहला देने वाली ये घटना घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें तेज रफ्तार में काले रंग की कार रिवर्स होते हुए और श्वेता को घसीटते हुए नजर आ रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि घटना के वक्त कार कोई युवती ही चला रही थी लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो-
Published on:
16 Nov 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
