16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam: बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलवा ! पहली बार प्रिंट निकालकर स्टूडेंट को दिए जाएंगे प्रश्नपत्र

Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अब बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा सेंटर पर ही केंद्राध्यक्ष द्वारा प्रिंटर मशीन से पेपर निकालकर स्टूडेंट को दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंडल की ओर जिले में बनाए गए हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के 79 परीक्षा केंद्रों पर एक बड़ी फोटो कॉपी की मशीन, एक कंप्यूटर व प्रिंटर भेजे गए हैं। जहां परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष अपने यहां से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रिंट निकालकर दे सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
capture.png

Board Exam

इस प्रिंट पर पेपर होगा, जिसे स्टूडेंट को हल करना होगा। हालांकि इसको लेकर अभी लिखित में किसी भी तरह का पत्र मंडल की ओर से जारी नहीं किया गया है। वहीं परीक्षा सेंटर बनाए गए 79 सेंटरों में से 39 प्राइवेट स्कूल संचालकों में इसको लेकर नाराजगी है।

उनका कहना है कि मंडल की ओर से नहीं बताया गया कि फोटो कॉपी की मशीन और प्रिंटर के लिए इंक, कॉर्टिज, मशीनों के इंस्टालेशन का भुगतान कौन करेगा? साथ ही यह भी तय हो कि भुगतान जिला शिक्षा अधिकारी अथवा काम करने वाली एजेंसी या शिक्षा विभाग के अधिकारी? वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए प्रत्येक छात्र से 400 रुपए अधिक यानी कुल 1225 रुपए इस वर्ष लिए गए हैं और उसी से निजी संचालकों का भुगतान किया जाएगा।

सेंटरों को मशीनें भेजी दीं

बोर्ड की ओर से सभी सेंटरों पर एक कंप्यूटर, प्रिंटर व मशीन को भेजा गया है। लेकिन अभी तक कोई लिखित में आदेश जारी नहीं हुआ है, इसलिए एसोसिएशन शासन से मांग करती है कि सभी विद्यालयों को इंक व कार्ट्रिज और मशीनों का इंस्टालेशन कराकर दिया जाए।

राजकरण सिंह भदौरिया, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

अभी आदेश नहीं आया है

शायद मंडल इस बार परीक्षा सेंटरों पर ही विद्यार्थियों को हल करने के लिए पेपर देगा। इसलिए सभी 79 सेंटरों पर एक कंप्यूटर, प्रिंटर व मशीन को भेजा गया है। चूंकि इस संबंध में अभी लिखित में आदेश नहीं आया है।

अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर