
Bomb Threat in MP : भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों में मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम के साथ साथ एक अस्पताल को बम से उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ को ईमेल के जरिए धमकी मिली है।
एमपीसीए के सीईओ के आधिकारिक मेल पर कहा गया है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम के साथ शहर के एक अस्पताल बम से उड़ाने वाले हैं। इस ईमेल की सूचना सीईओ द्वारा इंदौर पुलिस को दी गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर पहुंचाकर सर्च ऑपरेशन शुरु कराया गया है।
सीईओ को मिली धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि, 'हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर किया है। इस तरह का क्लेश ना करें, वरना अच्छा नहीं होगा। हालांकि, बॉम्ब स्क्वार्ड द्वारा जब स्टेडियम की तलाशी ली गई तो वहां किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल, इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम कर रही है। शुरुआती तौर पर पता लगाया जा रहा है कि, आखिर ये धमकी भरा ईमेल आया कहां से था।
Published on:
10 May 2025 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
