
इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म
इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। यहां 24 सितंबर को इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे मैच होगा। इसके लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। मैच के लिए स्टूडेंट को टिकट में कुछ छूट भी मिलेगी। इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे मैच होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
होलकर स्टेडियम में इससे पहले 6 वन डे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं- इंदौर में इसी माह इंटरनेशनल वनडे मैच होना है जिसकी टिकट की बुकिंग भी शुरु हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडिया के इस इंटरनेशनल वनडे मैच के लिए स्टेडियम में तैयारी चल रही है। पिच के साथ ही मैदान को भी तैयार किया जा रहा है। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा और मैच के दिन यानि 24 सितंबर को बारिश होने का अनुमान है। होलकर स्टेडियम में इससे पहले 6 वन डे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं।
स्टूडेंट्स के लिए इस मैच की टिकट रियायती दर पर दी जा रही- मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन— एमपीसीए ने स्टेडियम में व्यापक बदलाव किए हैं। ड्रेसिंग रूमों को बड़ा किया गया है। ब्रॉडकास्टिंग रूम को भी बड़ा किया गया है। इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए सोमवार से टिकट की बिक्री शुरू हो गई। स्टूडेंट्स के लिए इस मैच की टिकट रियायती दर पर दी जा रही है।
एमपीसीए के अधिकारियों के अनुसार मैच की टिकट ऑनलाइन मिलेगी। इसे www.insider.in पर बुक कर सकते हैं। पेटीएम इनसाइडर एप से भी इसे बुक कर सकते हैं। 4 सितंबर को सुबह 11 बजे से बुकिंग चालू हुई जोकि 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। एक स्टूडेंट को एक टिकट ही लेने की पात्रता है।
Published on:
04 Sept 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
