7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर में इंडिया ऑस्ट्रेलिया वन डे की बुकिंग शुरु, स्टूडेंट को टिकट में छूट

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। यहां 24 सितंबर को इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे मैच होगा। इसके लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। मैच के लिए स्टूडेंट को टिकट में कुछ छूट भी मिलेगी। इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे मैच होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
stadium.png

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म

इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। यहां 24 सितंबर को इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे मैच होगा। इसके लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। मैच के लिए स्टूडेंट को टिकट में कुछ छूट भी मिलेगी। इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे मैच होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

होलकर स्टेडियम में इससे पहले 6 वन डे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं- इंदौर में इसी माह इंटरनेशनल वनडे मैच होना है जिसकी टिकट की बुकिंग भी शुरु हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडिया के इस इंटरनेशनल वनडे मैच के लिए स्टेडियम में तैयारी चल रही है। पिच के साथ ही मैदान को भी तैयार किया जा रहा है। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा और मैच के दिन यानि 24 सितंबर को बारिश होने का अनुमान है। होलकर स्टेडियम में इससे पहले 6 वन डे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं।

स्टूडेंट्स के लिए इस मैच की टिकट रियायती दर पर दी जा रही- मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन— एमपीसीए ने स्टेडियम में व्यापक बदलाव किए हैं। ड्रेसिंग रूमों को बड़ा किया गया है। ब्रॉडकास्टिंग रूम को भी बड़ा किया गया है। इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए सोमवार से टिकट की बिक्री शुरू हो गई। स्टूडेंट्स के लिए इस मैच की टिकट रियायती दर पर दी जा रही है।

एमपीसीए के अधिकारियों के अनुसार मैच की टिकट ऑनलाइन मिलेगी। इसे www.insider.in पर बुक कर सकते हैं। पेटीएम इनसाइडर एप से भी इसे बुक कर सकते हैं। 4 सितंबर को सुबह 11 बजे से बुकिंग चालू हुई जोकि 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। एक स्टूडेंट को एक टिकट ही लेने की पात्रता है।