
Diwali
सजावट के लिए जहां कलरफुल कागज, स्ट्रिंग लाइट, फूल, दीये-कैंडल की रोशनी, लैंप और कई बेहतरीन आइटम खरीदी चल रही है, वहीं त्योहार पर रंग-बिरंगे खुशबूदार फूलों से घर को सजाने के लिए बुकिंग की जाने लगी है। इनसे जहां बालकनी, दीवारें, द्वार आदि सजेंगे तो वहीं गुलाब समेत अलग-अलग रंग के फूलों से रांगोली भी बनाई जाएगी। ये फूल ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ घर को फ्रेश लुक भी देते हैं। महिलाओं के मुताबिक, इस बार ज्यादातर घरों में लोग रंगबिरंगे फूलों का डेकोरेशन करने वाले हैं। कुछ लोग लाइटिंग और कैंडल्स के साथ फूलों की सजावट कर रहे हैं।
फूलों की बनाती हूं माला
सोनिया पंजाबी ने बताया, घर पर फूलों की सजावट होने से ज्यादा रुपए भी खर्च नहीं होते हैं, वहीं घर की रौनक ज्यादा बढ़ जाती है। मैं सजावट के दौरान घर के इंटीरियर का भी विशेष ध्यान रखती हूं।
सेंटर टेबल से मेन गेट तक फूलों की सजावट
डिजाइनर पूर्वा सैनी बताया, दिवाली पर सबसे ज्यादा गेंदे के फूलों से घर का डेकोरेशन होता है। इसलिए घर को पूरी तरह से गेंदे के फूलों से ही सजाते हैं। मैं खुद सेंटर टेबल पर फूलों और पत्तों से सजावट करती हूं। मेन गेट पर फूलों की झालर और बालकनी में भी हैंगिंग बनाकर लगाती हूं। टेबल पर कांच के बॉउल में रंग-बिरंगे फूल पानी में व आसपास फूलों से रंगोली बनाती हूं।
दीपोत्सव के पांचों दिन अलग-अलग डेकोरेशन, फूलों से महकता है घर
शिल्पा सेठी ने बताया, दिवाली पर घर की साफ-सफाई का काम खत्म होने के बाद दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्योहार में हर दिन कुछ स्पेशल डेकोरेशन करती हूं। एक दिन फूलों की तो दूसरे दिन कैंडल और किसी दिन रंगीन फूलों से घर सजाती हूं। इस तरह घर को पांच अलग-अलग डेकोरेशन से सजाती हूं। मेरा मानना है कि जिस तरह हम पांचों दिन नए कपड़े पहनकर त्योहार मनाते हैं, उसी तरह हमें घर को भी पांचों दिन सजाना चाहिए और फूलों की सजावट तो सबसे बेहतरीन लगती है, जो घर को भी महकाते हैं।
फूलों से ऐसे सजा सकते हैं घर
● घर की खिड़कियों, बालकनी व कॉर्नर्स पर फूलों की झालर बनाकर लगाएं।
● रूम में भी फूलों से सजावट कर सकते हैं। यदि कमरे में हल्का रंग हो तो डार्क रंग के फूल से सजाएं।
● घर के प्रवेश द्वार पर आम, केले व नारियल के पत्तों से वंदनवार बना सकते हैं।
● घर की एंट्रेंस पर फूलों की रंगोली बनाने से घर में महक बनी रहती है।
● नेचुरली लुक के लिए चार तरह के रंगों वाले फूलों से रंगोली बनाकर बीच में दीपक लगा सकते हैं।
● घर के कॉर्नर्स फर्श को फूलों की रंगोली से सजाएं।
Published on:
09 Nov 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
