इंदौर. आज हर फील्ड में चेंज आया है। बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री इस चेंज से दूर नहीं है। यहां भी इस चेंज के इफेक्ट्स दिखते है। साथ ही पब्लिक भी फैशन को इस चेंज को लेकर काफी क्रेजी है। अब सिर्फ इंडियन या फिर वेस्टर्न की जगह दोनों का फैशन ट्रेंड बनता जा रहा है।
ग्लैमर वर्ल्ड में मेट्रो सिटी को टक्कर दे रही इंदौर की ब्यूटी
ऐसा कह सकते है इंडोवेस्टर्न फैशन अब सबकी पसंद बनता जा रहा है। इसका कारण है कि इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को कैरी करना इजी होता है जो किसी और आउटफिट्स में नहीं हो पाता। इसलिए अब मेट्रो के अलावा टू टियर सिटी में भी यह फैशन स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है। यह कहना है गोलमाल रिटर्नस और जश्न फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अंजना सुखानी का।
वे रविवार को एक बूटिक के इनॉग्रेशन के मौके पर इंदौर आई थी। अंजना ने कहा, वे एक्टिंग में खास तौर पर बोयोपिक रोल करना चाहती है। बायोपिक से किसी पर्सनॉलिटी की जिंदगी को करीब से जानने के साथ-साथ एक एक्टर की भी ब्रांड बिल्डिंग होती है। जिस प्रकार मैरीकॉम पर फिल्म बनी वैसे ही आने वाले दिनों में फिल्में जरूर बनेंगी। अगर मौका मिला तो बायोपिक जरूर करेंगी। ऑर्गनाइजर मेघा जैन मदान थी।